वाराणसी इंटरनेशनल स्टेडियम का काम शुरू, इतने महीने में हो जाएगा तैयार!

5
वाराणसी इंटरनेशनल स्टेडियम का काम शुरू, इतने महीने  में हो जाएगा तैयार!


वाराणसी इंटरनेशनल स्टेडियम का काम शुरू, इतने महीने में हो जाएगा तैयार!

नई दिल्ली: वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने वाली संस्था लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने काम संभाल लिया है और करीब 30 महीने में इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहले से हैं।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंकित चटर्जी ने मंगलवार को पीटीआई को बताया,’एलएनटी ने वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का कामकाज संभाल लिया है। इस स्टेडियम के निर्माण के लिए एलएनटी को 331 करोड़ रुपये तथा जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। कंपनी 30 महीने में दिसंबर 2025 तक स्टेडियम का निर्माण करेगी।’

नेट्स में दिखे मिस्टर आईपीएल, रिटायरमेंट के बाद भी कम नहीं हुआ तेवर

उन्होंने बताया कि उप्र सरकार से करीब 31 एकड़ जमीन पहले ही प्राप्त हो चुकी है। इस जमीन के समतलीकरण का काम हो रहा हैं। एलएनटी अभी स्टेडियम के डिजायन पर काम कर रही है। बारिश के बाद सितंबर के अंत तक स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30 हजार होगी। इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह उत्तर प्रदेश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसका संचालन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) करेगा।

लंबी अवधि की लीज तहत वह हर साल इसके एवज में एक तय रकम भी सरकार को देगा। वाराणसी के आयुक्त कौशल राज शर्मा से कुछ समय पहले पूछा गया था कि क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए वाराणसी में होटल आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं? इस पर उन्होंने बताया था कि इस स्टेडियम का निर्माण राजातालाब इलाके में होगा। यह इलाका चारों तरफ रिंग रोड से घिरा हुआ है और स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के आने जाने के लिए चौड़ी चौड़ी सड़कें हैं ।

उन्होंने बताया था कि वाराणसी में फिलहाल एक पंच सितारा होटल हैं, शीघ्र ही कई और नये होटल खुल रहे हैं और कई होटलों का विस्तार भी हो रहा है। काशी का यह स्टेडियम पूर्वांचल ही नहीं सटे हुए बिहार, मध्य प्रदेश (एमपी), छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का बेहतरीन केंद्र बनेगा।
Vishwa Cup 2023: भारत समेत पांच मुकाबलों की मेजबानी करेगा यह स्टेडियम, दुल्हन की तरह सज रहा कोना-कोना
navbharat times -IRE vs IND: आंखे तरस गई थी… जसप्रीत बुमराह संग आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, प्लेन का फोटो सेशन वायरल navbharat times -IND vs PAK: केन्या से हार जाओ, लेकिन पाकिस्तान से नहीं… अनिल कुंबले ने सुनाया मजेदार किस्सा



Source link