वायु सेना और सेना प्रमुख ने तेजस में उड़ान भरी: पहली बार दो सेना प्रमुख एक साथ फाइटर जेट में बैठे, जनरल द्विवेदी बोले- सबसे अच्छा पल

2
वायु सेना और सेना प्रमुख ने तेजस में उड़ान भरी:  पहली बार दो सेना प्रमुख एक साथ फाइटर जेट में बैठे, जनरल द्विवेदी बोले- सबसे अच्छा पल
Advertising
Advertising

वायु सेना और सेना प्रमुख ने तेजस में उड़ान भरी: पहली बार दो सेना प्रमुख एक साथ फाइटर जेट में बैठे, जनरल द्विवेदी बोले- सबसे अच्छा पल

  • Hindi News
  • National
  • Aero India 2025; IAF Army Chief Tejas Jet Video | AP Singh Upendra Dwivedi

बेंगलुरु7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (बाएं) और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह तेजस में उड़ान भरने के बाद खुश नजर आए।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को LCA तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

Advertising

बेंगलुरु में एयरो इंडिया-2025 की शुरुआत से एक दिन पहले दोनों सेना प्रमुख तेजस फाइटर जेट में बैठे। एयरो इंडिया-2025 प्रोग्राम 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा।

यह पहली बार है जब दो सेनाओं के प्रमुख ने एक साथ स्वदेशी फाइटर जेट में उड़ान भरी है। उड़ान के बाद थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने इस अनुभव को अपने जीवन का सबसे अच्छा पल बताया।

Advertising

उन्होंने यह भी कहा कि हम NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) के दिनों से साथ हैं। अगर मैं वायु सेना प्रमुख से पहले मिला होता तो एयरफोर्स जॉइन करता और फाइटर पायलट बनता।

तेजस में उड़ान के लिए बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह (बाएं) और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी।

थल सेना प्रमुख बोले- आज से एपी सिंह मेरे गुरु

Advertising

उड़ान के बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज से एयर चीफ मार्शल मेरे गुरु हैं, क्योंकि उन्होंने इस उड़ान के दौरान मुझसे कई एक्टिविटीज कराईं। जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह उड़ान बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी, मुझे इसे पूरा करके बहुत मजा आया। उन्होंने आगे कहा- मैं IAF के प्रति शुक्रगुजार हूं और मैं वायु सेना के पायलट्स की हिम्मत की दाद देता हूं, जो चुनौतियों का सामना करते हैं।

तेजस में उड़ान भर चुके हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2023 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे। तेजस को HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉड्रन शामिल हो चुकी हैं।

2023 में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरने के दौरान पीएम मोदी।

HAL को 2028 तक 83 तेजस एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करना है

भारतीय वायुसेना ने 83 तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 36,468 करोड़ रुपए का सौदा किया है। इसके अलावा पिछले साल नवंबर में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने वायुसेना के लिए 97 और तेजस जेट खरीदने की मंजूरी दी थी।

ये लड़ाकू विमान अमेरिका में बने जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के F404 इंजन से चलेंगे। कंपनी के पास 2024 से 2028 के बीच 83 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करने का समय है। नए Mk1A वर्जन की डिलीवरी जुलाई 2024 तक होने की उम्मीद है। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, HAL वादा किए गए 16 तेजस Mk1A विमानों में से सिर्फ 2-3 विमान ही 2024-25 के वित्तीय वर्ष में वायुसेना को दे पाएगा।

————————-

तेजस एयरक्राफ्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

तेजस विमानों की स्लो डिलीवरी पर एयरफोर्स चीफ की चिंता:बोले- 40 जेट्स फोर्स को अभी तक नहीं मिले, चीन जैसे देश ताकत बढ़ा रहे

इंडियन एयरफोर्स (IAF) के चीफ एपी सिंह ने 8 जनवरी को तेजस लड़ाकू विमानों की डिलीवरी पर हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 तेजस विमानों की पहली खेप अभी तक नहीं मिली है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

एयरफोर्स-नेवी और आर्मी के वाइस चीफ ने उड़ाया तेजस:45 मिनट तक भरी उड़ान; बोले- ये दुनिया के किसी भी फाइटर जेट से कम नहीं

पिछले साल नवंबर में हुए भारतीय वायु सेना के सबसे बड़े अभ्यास ‘तरंग-शक्ति’ के 11वें दिन देश की तीनों सेनाओं (जल-थल-वायु) के वाइस चीफ ने तेजस में उड़ान भरी। उन्होंने तेजस की खूबियां परखी, साथ ही इसे चलाने की बारीकियों को समझा। तीनों वाइस चीफ ने करीब 45 मिनट तक आसमान में गरजते तेजस में उड़ान भरी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising