वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान: ग्रीन की वापसी, कोंस्टास को भी जगह; लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका से फाइनल

0
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान:  ग्रीन की वापसी, कोंस्टास को भी जगह; लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका से फाइनल
Advertising
Advertising

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान: ग्रीन की वापसी, कोंस्टास को भी जगह; लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका से फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट खेले हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया है। टीम 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

Advertising

ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की टीम में वापसी हुई है। पीठ की चोट से पहले ग्रीन ने आखिरी बार मार्च 2024 में टेस्ट खेला था। 15 सदस्यीय टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभालेंगे। WTC के तीसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी।

सैम कोंस्टास और जोश हेजलवुड को भी मिली जगह

Advertising

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले यंग सैम कोंस्टास को भी फाइनल टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर ब्रेंडन डॉगेट को जगह मिली है। ब्रेंडन शेफील्ड शील्ड फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया ICC रैंकिंग में नंबर-1 टेस्ट टीम है।

कमिंस-हेजलवुड ने IPL से वापसी की

Advertising

टेस्ट टीम में कप्तान पैट कमिंस और साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी वापसी कर रहे हैं। दोनों प्लेयर्स चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए थे और बाद में IPL 2025 में वापसी की। हालांकि, हेजलवुड कंधे की चोट के कारण अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। बाद में भारत-पाक तनाव की वजह से लीग सस्पेंड हो गई। अब उनका अगले मैच में खेलना मुश्किल है।

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

WTC और वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

ट्रैवलिंग रिजर्व – ब्रेंडन डॉगेट।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यही स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जिसके लिए भी उनकी यही स्क्वॉड रहेगी। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज का दौरा 25 जून से शुरू होगा जिसमें पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज भी होगी।

Advertising