वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं को आज दी जाएगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

8
वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं को आज दी जाएगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं को आज दी जाएगी प्रोग्रेस रिपोर्ट

ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सभी सरकारी व सहायता प्राप्त प्रारंम्भिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गयी। वार्षिक परीक्षा में ग्रेड ई लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अप्रैल से विशेष कक्षाएं संचालित चलेंगी। वहीं 30 मार्च को जिले के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक में वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट शेयर की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में ग्रेड ए, बी, सी व डी लाने वाले छात्र छात्राओं को प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जायेगी।
साथ ही विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वर्ग 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान कोई भी शिक्षक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं करेंगे, यह निर्देश विभाग की ओर से जारी किया गया था। वहीं एक से 8 के छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन सह शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन में 12 विन्दुओं पर कार्य किया गया था। इसके तहत नियमितता, समयबद्धता, सहयोग की प्रवृति, वर्ग में सक्रियता, प्रश्न पूछना, अभिव्यक्ति, खेल-कूद में सहभागिता, साफ-सफाई, गीत-ज्ञान, चित्र बनाना, नेतृत्व क्षमता व सृजनात्मकता शामिल है। गौरतलब है कि वर्ग पांच व आठ के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा 18 से 21 मार्च तक आयोजित की गयी। वहीं वर्ग एक से चार व छह से सात के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक मूल्यांकन 21 मार्च से आरंभ होकर 28 मार्च तक निर्धारित थी। लेकिन, होली के मद्देनजर 25 को निर्धारित परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी। उन विषयों की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गयी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी। परीक्षा की पहली पाली दिन के 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे से तीन बजे तक निर्धारित थी।

किस वर्ग में कितने परीक्षार्थी शामिल

वर्ग परीक्षार्थियों की संख्या

प्रथम 45379

द्वितीय 53519

तृतीय 60502

चतुर्थ 64762

पंचम 69946

षष्ठम 66174

सप्तम 59820

अष्टम 60884

प्रारंभिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा संपन्न, कॉपी जांच शुरू

गढ़पुरा। प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में आयोजित वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के आखिरी दिन गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में कुल मिलाकर 14 हजार बच्चों की भागीदारी हुई। परीक्षा में वर्ग एक से चार और छह से सप्तम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इससे पूर्व वर्ग पांच और आठ की परीक्षा में छह हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही बच्चों की कॉपी की जांच भी शुरू हो चुकी है और अब निर्धारित समय पर अभिभावकों के समक्ष प्रगति पत्रक का वितरण किया जाना है। बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया एक तरफ परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ एक अप्रैल से नामांकन को लेकर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News