लोन फ्राडः राजस्व अमले ने हवा में तैयार कर दी जमीन | Loan Fraud: Revenue staff prepared the land in the air | Patrika News

1
लोन फ्राडः राजस्व अमले ने हवा में तैयार कर दी जमीन | Loan Fraud: Revenue staff prepared the land in the air | Patrika News


लोन फ्राडः राजस्व अमले ने हवा में तैयार कर दी जमीन | Loan Fraud: Revenue staff prepared the land in the air | Patrika News

सतनाPublished: Aug 28, 2023 10:46:51 am

आपने हवा में जमीन देखी है… अगर नहीं तो आपको सतना जिले के मैहर तहसील के भदनपुर क्षेत्र में आना होगा। यहां के पटवारियों में गजब की ताकत है। घर में बैठे बैठे हवा में जमीन तैयार कर देते हैं। इतना ही नहीं इन हवाई जमीनों पर यहां के बैंक में दिल खोल कर पैसा लुटा रहे हैं और मुंह मांगा लोन दे रहे हैं।

loan.jpg

सतना। भदनपुर जमीन फर्जीवाड़े में एक और खुलासा सामने आया है। भदनपुर उत्तर पट्टी सर्किल के पटवारी हल्का गोरइया में राजस्व अमले ने मूल जमीन को यथावत रखते हुए कागजों में नये बटांक बना कर जमीन का रकवा बढ़ा दिया। नतीजा यह हुआ कि खसरे में तो जमीन बन गई लेकिन भौतिक रूप से यह जमीन मौजूद ही नहीं है। उधर इस कागजी जमीन के आधार पर भू-स्वामी बने लोगों ने बैंक से केसीसी के जरिए लोन भी ले लिया। हालांकि यह मामला संज्ञान में होने के बाद भी मैदानी राजस्व अमले ने इन फर्जी खसरों के सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है। यह सारा खेल सरकारी जमीन पर किया गया है।



Source link