लोडेड पिस्टल के साथ थाने आए पति की कहानी सुनकर भौंचक्क रह गए पुलिस अफसर

14
लोडेड पिस्टल के साथ थाने आए पति की कहानी सुनकर भौंचक्क रह गए पुलिस अफसर

लोडेड पिस्टल के साथ थाने आए पति की कहानी सुनकर भौंचक्क रह गए पुलिस अफसर

Indore News Update: इंदौर के विजयनगर पुलिस स्टेशन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। थाने के अंदर एक युवक लोडेड पिस्टल लेकर पहुंचा था। उसने कहा कि पत्नी पर गोली चलाई लेकिन नहीं चली। मुझे गिरफ्तार कर लो।

 

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore Crime News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए एक पिस्टल खरीदी थी। उसने उसमें गोली लोडकर पत्नी पर चलाई है लेकिन गोली नहीं चली है। इसके बाद वह पिस्टल और गोली के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस अधिकारी के सामने युवक ने पूरी कहानी सुनाई है। इसके बाद कहा है कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की है। अब उसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
दरअसल, इंदौर के विजयनगर थाने के टीआई उस समय हैरान रह गए, जब एक व्यक्ति लोडेड पिस्टल लेकर थाने में पहुंच गया। पिस्टल को टेबल पर रखकर कहने लगा कि मैं अपने पत्नी को मारना चाहता था लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। इसलिए मैं थाने में सरेंडर करना चाहता हूं। पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद को काउंसलिंग कर सुलझाने की नसीहत दी। साथ ही आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

पत्नी को मारने के लिए चलाई गोली

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इंदौर के मालवीय नगर में रहने वाला 48 साल का पंकज वडनेरे अपने साथ लोडेड पिस्टल लेकर थाने पहुंचा। उसने थाना प्रभारी के सामने पिस्टल रखकर बोला कि वो उसकी पत्नी को मारना चाहता है लेकिन गोली नहीं चली। नगर निगम से जुड़े एक एनजीओ में काम करने वाले इस युवक ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन माता-पिता से विवाद करती थी।

14 हजार में खरीदा था पिस्टल

युवक ने कहा कि कई बार समझाने पर भी जब वो नहीं मानी तो मैंने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। इसके बाद 14 हजार रुपए में एक अपराधी से पिस्टल और गोलियां खरीदी। पत्नी को गोली मारने से पहले पिस्टल को चला कर भी देखा लेकिन जब पत्नी पर गोली चलाई तो पिस्टल नहीं चली। इसके बाद विचार बदल गया। इसलिए थाने चला आया।
navbharat times -Rewa News Live Today: पालतू कुत्ते के भौंकने से आया गुस्सा, सनकी युवक ने गोली मारकर ले ली जान
पुलिस ने की काउंसलिंग
टीआई रविंद्र गुर्जर ने तुरंत पंकज से वो पिस्टल ली और उसके अंदर से दो जिंदा कारतूस को निकाला। पुलिस ने पंकज पर 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी युवक को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस अब पिस्टल देने वाले की तलाश कर रही है। जल्द ही पुलिस पिस्टल देने वाले को भी गिरफ्तार करेगी। इसके साथ ही पुलिस ने मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा होने के कारण एक एसआई को आरोपी के घर भेजा। उसकी पत्नी की काउंसलिंग करवाई है। साथ ही आरोपी की पत्नी को सख्त लहजे में माता-पिता की देख रेख करने को कहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News