लोडिंग वाहन ने हवलदार को मारी टक्कर: 25 फीट तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना, 15 मिनट तक घायल पड़ा रहा पुलिसकर्मी – Gwalior News

4
लोडिंग वाहन ने हवलदार को मारी टक्कर:  25 फीट तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना, 15 मिनट तक घायल पड़ा रहा पुलिसकर्मी – Gwalior News
Advertising
Advertising

लोडिंग वाहन ने हवलदार को मारी टक्कर: 25 फीट तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना, 15 मिनट तक घायल पड़ा रहा पुलिसकर्मी – Gwalior News

ग्वालियर के सागरताल चौराहा पर तैनात हवलदार को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार लोडिंग।

Advertising

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में बुधवार सुबह एक लोडिंग गाड़ी ने रॉन्ग साइड आकर चौराहे पर खड़े हवलदार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी हवलदार को करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गई। जब हवलदार की चीखें सुनाई दीं, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, लेकिन फिर भाग न

.

Advertising

यह हादसा सुबह 5 बजे सागरताल चौराहे पर हुआ। हवलदार सुबह की गश्त पर तैनात था। हादसे के बाद वह करीब 10-15 मिनट तक सड़क पर घायल पड़ा रहा, लेकिन वहां से गुजरने वाले वाहन नहीं रुके। बाद में पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया-

CCTV के आधार पर लोडिंग वाहन की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Advertising

QuoteImage

एक लोडिंग गाड़ी ने रॉन्ग साइड आकर चौराहे पर खड़े हवलदार को टक्कर मार दी।

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना में पदस्थ हवलदार राकेश शर्मा की ड्यूटी बुधवार सुबह प्रभात गश्त में लगी थी। सुबह 5 बजे वे सागरताल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे और होमगार्ड सैनिक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सैनिक का फोन आया और हवलदार बात करने लगे।

Advertising

तभी अचानक एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन आया, लेकिन चालक ने मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाए और हवलदार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन हवलदार को करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।

सुबह टहलने निकले लोगों ने यह देखा और शोर मचाया, जिसके बाद चालक ने ब्रेक लगाया। लेकिन जैसे ही उसने देखा कि हवलदार बेहोश हो गया है, वह गाड़ी लेकर भाग गया। भागते समय एक बाइक को भी टक्कर मार दी।

10 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा घायल हवलदार

हवलदार राकेश करीब 10-15 मिनट तक सड़क पर घायल पड़े रहे। कई वाहन वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने या पुलिस को सूचना देने की कोशिश नहीं की। बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने हवलदार को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं, केवल अंदरूनी चोटें लगी हैं।

CCTV में कैद हुई घटना

पूरी घटना चौराहे पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को 57 सेकेंड का फुटेज मिला है, जिसमें हादसे का पूरा दृश्य कैद है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान कर रही है।

पहले भी हुआ ऐसा हादसा

करीब 6 महीने पहले चेतकपुरी गेट पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारकर बोनट पर लटकाकर ले गया था। अब तक इस कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising