लोगों को कम गेहूं न मिले, इसलिए डिपो होल्डरों पर बांटे गए इलेक्ट्रॉनिक कंडे, मिलीभगत से सब फेल – Amritsar News

0
लोगों को कम गेहूं न मिले, इसलिए डिपो होल्डरों पर बांटे गए इलेक्ट्रॉनिक कंडे, मिलीभगत से सब फेल – Amritsar News
Advertising
Advertising

लोगों को कम गेहूं न मिले, इसलिए डिपो होल्डरों पर बांटे गए इलेक्ट्रॉनिक कंडे, मिलीभगत से सब फेल – Amritsar News

.

Advertising

फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग की ओर से नीले कार्ड धारकों का गेहूं तो अलाट कर दिया गया है, लेकिन अभी तक शहर में लोगों को गेहूं बांटने का काम शुरू नहीं हो पाया है। विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हुए नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। गेहूं बांटने से पहले ही लोगों की पर्चियां काटी जा रही हैं।

हैरानी की बात है कि विभाग का कोई भी उच्चाधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वैसे तो गेहूं बांटने से पहले पर्चियां काटने का कोई भी नियम नहीं है, अगर कोई ऐसा करता है तो वह उस पर विभागीय कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह सब कुछ अधिकारियों के ध्यान में होने के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Advertising

बताने योग्य है कि पंजाब सरकार की ओर से डिपुओं पर इलेक्ट्रॉनिक कंडे इसलिए उपलब्ध करवाए गए थे कि लोगों को गेहूं कम न दिया जाए। लेकिन सरकार का यह मकसद फेल होता ही दिख रहा है। डिपो होल्डर अधिकारियों की मिलीभगत के साथ कंडों पर बट्टे रखकर लोगों को पहले ही पर्चियां काटने में लगे हुए हैं। मामला डिस्ट्रिक फूड सप्लाई कंट्रोलर अमनजीत सिंह संधू के ध्यान में होने के बावजूद वह कार्रवाई करने में नाकाम हैं।

विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोगों को कम गेहूं दिया जा सके। क्योंकि हर बार लोगों को गेहूं कम ही दिया जाता है। समाज सेवक वरुण सरीन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, विजिलेंस विभाग, डिप्टी कमिश्नर और डीएफएससी को वह शिकायत करेंगे कि विभाग के अधिकारी लोगों के गेहूं पर क्यो गड़बड़ी करने में लगे हुए हैं।

पंजाब सरकार ने अगर लोगों को गेहूं पूरा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंडे वितरित किए हैं तो उनका सही इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है। अगर लोगों को गेहूं कम ही दिया जाना था तो यह कंडे ही क्यो बांटे गए। उन्होंने कहा कि विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को लोगों के गेहूं में गोलमाल करने की एक आदत सी बन चुकी है। अगर सरकार के नुमाइंदे भी मौके पर खड़े होकर गेहूं वितरित करवाएं तो भी यह लोग उसमें से किसी न किसी तरह से गेहूं निकाल ही लेंगे।

Advertising

डिपो होल्डर अधिकारियों की मिलीभगत के साथ लोगों की पहले ही पर्चियां काटने में लगे हुए हैं। मामला डिस्ट्रिक फूड सप्लाई कंट्रोलर अमनजीत सिंह संधू के ध्यान में होने के बावजूद वह कार्रवाई करने में नाकाम क्यों हैं। उन्होंने मांग की है कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह सब कुछ हो रहा है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जब डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई कंट्रोलर अमनजीत सिंह संधू को फोन किया तो उन्होंने चुप रहना ही ठीक समझा।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising