लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कल; बिहार में तीन सीटों पर त्रिकोणीय, पांच पर सीधा मुकाबला h3>
बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच शनिवार को मतदान होगा। इनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं। तीन लोकसभा सीटों काराकाट, जहानाबाद और बक्सर में त्रिकोणीय लड़ाई है, जबकि अन्य पांच सीटों पर एनडीए एवं महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, कौशलेंद्र कुमार, लालू यादव की बेटी मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित 134 उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा।
Advertising
आखिरी चरण में मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में करीब 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 60 हजार से अधिक अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शुक्रवार को चुनावकर्मियों को ईवीएम के साथ बूथों की ओर रवाना किया गया। मतदान के दौरान विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के दियारा इलाके में घुड़सवार पुलिस बल एवं नदियों में पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किए जाएंगे।
बिहार में भीषण गर्मी के बीच 8 सीटों पर मतदान कल, जानिए कैसा रहेगा मौसम
Advertising
हर बूथ पर औसतन 974 वोटर देंगे वोट
अंतिम चरण के मतदान में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। इस चरण में कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं। मतदान को लेकर 27,947 बैलेट यूनिट, 19,961 कंट्रोल यूनिट एवं 21,624 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 22,92,045 मतदाता और जहानाबाद में सबसे कम 16,70,327 मतदाता अपना वोट देंगे।
7878 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी
इस चरण में 7878 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी। इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को चुनाव आयोग, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला स्तर पर लाइव निगरानी रखी जाएगी। इस चरण में कुल 16,634 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 3885 बूथ शहरी क्षेत्र और 12,749 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 146 महिलाओं, 147 मॉडल बूथ, 56 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र हैं।
बिहार में मतदान कराने गए 10 चुनाव कर्मियों की भीषण गर्मी से मौत
Advertising
तीन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
काराकाट : उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएम), राजाराम सिंह कुशवाहा (सीपीआई माले), पवन सिंह (निर्दलीय)
जहानाबाद : चंदेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू), सुरेंद्र यादव (आरजेडी), अरुण कुमार (बसपा)
बक्सर : मिथिलेश तिवारी (बीजेपी), सुधाकर सिंह (आरजेडी), आनंद मिश्रा (निर्दलीय)
पांच सीटों पर सीधी लड़ाई
नालंदा : कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू), संदीप सौरभ (सीपीआई माले)
पटना साहिब : रविशंकर प्रसाद (बीजेपी), अंशुल अविजित (कांग्रेस)
पाटलिपुत्र : रामकृपाल यादव (बीजेपी), मीसा भारती (आरजेडी)
आरा : आरके सिंह (बीजेपी), सुदामा प्रसाद (सीपीआई माले)
सासाराम : शिवेश राम (बीजेपी), मनोज कुमार (कांग्रेस)
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Advertising
बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच शनिवार को मतदान होगा। इनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं। तीन लोकसभा सीटों काराकाट, जहानाबाद और बक्सर में त्रिकोणीय लड़ाई है, जबकि अन्य पांच सीटों पर एनडीए एवं महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, कौशलेंद्र कुमार, लालू यादव की बेटी मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित 134 उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा।
आखिरी चरण में मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में करीब 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 60 हजार से अधिक अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शुक्रवार को चुनावकर्मियों को ईवीएम के साथ बूथों की ओर रवाना किया गया। मतदान के दौरान विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के दियारा इलाके में घुड़सवार पुलिस बल एवं नदियों में पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किए जाएंगे।
बिहार में भीषण गर्मी के बीच 8 सीटों पर मतदान कल, जानिए कैसा रहेगा मौसम
हर बूथ पर औसतन 974 वोटर देंगे वोट
अंतिम चरण के मतदान में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। इस चरण में कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं। मतदान को लेकर 27,947 बैलेट यूनिट, 19,961 कंट्रोल यूनिट एवं 21,624 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 22,92,045 मतदाता और जहानाबाद में सबसे कम 16,70,327 मतदाता अपना वोट देंगे।
7878 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी
इस चरण में 7878 संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी। इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को चुनाव आयोग, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला स्तर पर लाइव निगरानी रखी जाएगी। इस चरण में कुल 16,634 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 3885 बूथ शहरी क्षेत्र और 12,749 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 146 महिलाओं, 147 मॉडल बूथ, 56 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र हैं।
बिहार में मतदान कराने गए 10 चुनाव कर्मियों की भीषण गर्मी से मौत
तीन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
काराकाट : उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएम), राजाराम सिंह कुशवाहा (सीपीआई माले), पवन सिंह (निर्दलीय)
जहानाबाद : चंदेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू), सुरेंद्र यादव (आरजेडी), अरुण कुमार (बसपा)
बक्सर : मिथिलेश तिवारी (बीजेपी), सुधाकर सिंह (आरजेडी), आनंद मिश्रा (निर्दलीय)
पांच सीटों पर सीधी लड़ाई
नालंदा : कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू), संदीप सौरभ (सीपीआई माले)
पटना साहिब : रविशंकर प्रसाद (बीजेपी), अंशुल अविजित (कांग्रेस)
पाटलिपुत्र : रामकृपाल यादव (बीजेपी), मीसा भारती (आरजेडी)
आरा : आरके सिंह (बीजेपी), सुदामा प्रसाद (सीपीआई माले)
सासाराम : शिवेश राम (बीजेपी), मनोज कुमार (कांग्रेस)