लेखपाल से राजस्व निरीक्षक बने कर्मचारियों का सम्मान: एसडीएम ने की रमेश श्रीवास्तव की कार्यशैली की सराहना – Siddharthnagar News

3
लेखपाल से राजस्व निरीक्षक बने कर्मचारियों का सम्मान:  एसडीएम ने की रमेश श्रीवास्तव की कार्यशैली की सराहना – Siddharthnagar News
Advertising
Advertising

लेखपाल से राजस्व निरीक्षक बने कर्मचारियों का सम्मान: एसडीएम ने की रमेश श्रीवास्तव की कार्यशैली की सराहना – Siddharthnagar News

डुमरियागंज तहसील में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां तीन वरिष्ठ लेखपालों को राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिलने पर सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, गंगोत्र

Advertising

.

विशेष रूप से, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, जो लंबे समय से लेखपाल संघ के अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे, उन्होंने प्रोन्नति के बाद अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने पांच बार लेखपाल संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और हमेशा बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ समान व्यवहार किया। उन्होंने अधिकारियों और साथियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शासकीय कार्यों में सराहनीय योगदान दिया।

Advertising

प्रशासनिक कार्यों में भी उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया

एसडीएम संजीव दीक्षित ने श्रीवास्तव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे न केवल एक कर्मठ और मेहनती कर्मचारी रहे, बल्कि एक कुशल कर्मचारी नेता भी साबित हुए। उन्होंने कर्मचारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया। आम जनता, मीडिया, अधिवक्ता और अधिकारियों के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंधों के कारण उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई।

तहसीलदार डुमरियागंज रवि कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में बताया कि रमेश जी व उनकी टीम का बेहतर सहयोग प्रत्येक सरकारी कार्यो में मिलता रहा है जब भी शासन द्वारा कोई विशेष कार्य अभियान आता था तो हम लोग रमेश जी के पूर्ण सहयोग से उस कार्य को समय से पूरा कर लेते थे रमेश जी के प्रोन्नत होने पर इनकी कमी हम सभी को खलेगी।

Advertising

सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

भगवान इनका भविष्य उज्ज्वल रखें। संचालन लेखपाल संघ के तहसील मन्त्री आयूष कुमार वैश्य ने किया अन्त में लेखपाल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवेश कुमार शुक्ला ने अपने अग्रजों को उनके अग्रिम जीवन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी द्वारा प्रोन्नत राजस्व निरीक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार महबूब आलम, राजस्व निरीक्षक लालकृष्ण श्रीवास्तव, लेखपाल देवेश कुमार तिवारी, संजय कुमार वरुण अम्बिकेश सिंह, संतोष भट्ट, दिग्विजय चौरसिया, विपिन तिवारी, माता प्रसाद भारती, जिलामंत्री आनन्द गौतम, सत्या देवी इत्यादि काफी संख्या में लेखपाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising