लुधियाना में CM मान पर बरसे बिक्रम मजीठिया: बोले-भगवंत डमी चीफ मिनिस्टर, दिल्ली वालों की जेब में अंगूठे; रेत चोर है AAP सरकार – Ludhiana News

4
लुधियाना में CM मान पर बरसे बिक्रम मजीठिया:  बोले-भगवंत डमी चीफ मिनिस्टर, दिल्ली वालों की जेब में अंगूठे; रेत चोर है AAP सरकार – Ludhiana News
Advertising
Advertising

लुधियाना में CM मान पर बरसे बिक्रम मजीठिया: बोले-भगवंत डमी चीफ मिनिस्टर, दिल्ली वालों की जेब में अंगूठे; रेत चोर है AAP सरकार – Ludhiana News

शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया सीएम भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देते हुए।

Advertising

लुधियाना में आज पूर्व मंत्री और शिअद के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पहुंचे। इस दौरान मजीठिया सीएम भगवंत सिंह मान पर जमकर बरसे। उन्होंने मान द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के दावों पर भी सवाल उठाए। मजीठिया ने कहा कि शिअद ने सोच समझ कर एक पढ़ा लिखा

.

Advertising

मजीठिया ने कहा कि भगवंत सिंह मान डमी चीफ मिनिस्टर है। उनके सिर्फ अंगूठे ही इस्तेमाल किए जा रहे है। अब तो उनके अंगूठे भी दिल्ली वालों ने अपनी जेब में रखे है जब दिल करता है निकाल कर लगा देते है।

मजीठिया ने कहा कि जब भी भगवंत मान की कोई बात मीडिया वाले गंभीरता से ना ले। कोई जब भी वह बयान देते है तो पहले उनसे फूंक मरवा लिया करो, ताकि पता चल जाए कि वह सोफी है या खा-पीकर बयान दे रहे है। मजीठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री और संसद में कई सांसदों ने भी इस बात पर चिंता व्यक्त की हुई है।

दिल्ली के लोगों ने सीएम को कर दिया फ्री

Advertising

मजीठिया ने कहा कि आज मैं भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल से सवाल करता हूं कि अब तो लोगों ने दिल्ली से फ्री कर दिया है। फ्री भी इस तरह से किया कि मुख्यमंत्री ही फ्री कर दिया। जिन लोगों ने अन्ना हजारे साहिब को ठगा था, उन्हीं लोगों ने दिल्ली को ठगा। दिल्ली मॉडल फ्लॉप मॉडल था। आज पंजाब के लोगों को भी पता चल गया है।

मजीठिया ने कहा कि मैं नहीं कहता कि सरकार से पंगा लो, क्योंकि सरकार से लड़ाई लड़नी आसान नहीं है। सरकारी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया जाता है। लोगों पर दबाव भी बनाया जाता है। लोग सभी का सम्मान करें, लेकिन वोट ध्यान से डाले।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तस्वीर जिन पर बिक्रम मजीठिया निशाना साध रहे। (फाइल फोटो)

Advertising

3 साल में 4 लाख करोड़ कर्ज में डूबा पंजाब

आज 4 लाख करोड़ का पंजाब कर्ज में डूब चुका है। मान बता दें कि साढ़े 3 साल में वह कौन सी इंडस्ट्री लेकर आए है। एक तस्वीर भी मान यदि दिखा दे कि मैंने इस प्लांट का उद्घाटन किया है तो मैं मान जांऊ। मजीठिया ने कहा कि आज संजीव अरोड़ा का बयान सुना और वह कह रहे है कि हलवारा का एयरपोर्ट लेकर आए है।

शायद अरोड़ा भूल गए है कि वह कमल ओसवाल के साथ सुखबीर सिंह बादल के पास आए थे और उन्होंने कहा था कि हम हलवारा, आदमपुर और श्री अमृतसर एयरपोर्ट के साथ मोहाली के एयरपोर्ट की कनेक्टिवटी बनी रहे है। सड़कों की और हवाई कनेक्टिविटी अकाली दल के समय ही बेहतर हुई है। अब समय आ गया है कि पंजाब के फैसले पंजाब करें। पंजाब दिल्ली के रिमोट से ना चले।

आज पंजाब 4 लाख करोड़ के कर्ज में डूब गया है। लेकिन काम कोई नहीं हो रहा। आज लोगों को चन्नी के पच्च (सड़कों की मरम्मत) ही अच्छी लगने लगी है।

रेत माइनिंग में 7 मंत्री हटा चुकी सरकार

मजीठिया ने कहा कि AAP सरकार रेता चोर है। एक सरकार में अब माइनिंग मामले में 7 मंत्री हटा चुके है। जो भी मंत्री लगाया जा रहा है उसके नीचे माइनिंग रुक नहीं रही। अब डीजीपी को मुख्य रखकर चोरी होगी।

अजनाला में चले जाओ तो धालीवाल जी का नाम आता है। जो एसएसपी इनके हिसाब से काम नहीं करता उसे हटा दिया जाता है। अवैध माइनिंग में AAP सरकार लिप्त है। 7 बच्चों की मौत का जिम्मेदार भी AAP सरकार है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising