लुधियाना दुकानदार पर फायरिंग मामले में जीजा पर FIR: दो बदमाशों से करवाई वारदात, बाल-बाल बचा; तलाक के लिए साले को माना जिम्मेदार था – Jagraon News

0
लुधियाना दुकानदार पर फायरिंग मामले में जीजा पर FIR:  दो बदमाशों से करवाई वारदात, बाल-बाल बचा; तलाक के लिए साले को माना जिम्मेदार था – Jagraon News
Advertising
Advertising

लुधियाना दुकानदार पर फायरिंग मामले में जीजा पर FIR: दो बदमाशों से करवाई वारदात, बाल-बाल बचा; तलाक के लिए साले को माना जिम्मेदार था – Jagraon News

तस्वीर उस समय की जब फॉर्च्यूनर से जा रहे दुकानदार पर गोलियां चलाई गई।

Advertising

लुधियाना में एक दुकानदार पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दुकानदार पर फायरिंग का मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित पर हमला उसके जीजा ने ही करवाया था। जीजा को शक था कि उसकी पत्नी के साथ त

.

Advertising

घटना जगराओं की है। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह के अनुसार, पीड़ित जतिंदर सिंह उर्फ रिंकू रायकोट रोड स्थित गांव रूमी में गुरु नानक सेनेटरी की दुकान चलाता है। शनिवार की रात को वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में घर लौट रहा था। गांव रूमी के टी प्वाइंट से छज्जावाल की तरफ मुड़ते ही बिना नंबर बाइक सवार दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर हमला कर दिया।

पीड़ित जतिंदर सिंह उर्फ रिंकू पर हमला हुआ।

बदमाशों ने गाड़ी के बराबर में आकर फायरिंग की। गोली ड्राइवर साइड के शीशे को भेदती हुई पिछले शीशे से बाहर निकल गई। हमलावर जगराओं की तरफ फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मोगा के गांव तारेवाला निवासी रूपिंदर सिंह उर्फ पिंदा और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertising

पुलिस के अनुसार, पिछले 5 महीनों में यह दूसरा हमला है। पहले कार सवार बदमाशों ने बद दुकान पर फायरिंग की थी। उस समय पीड़ित हजूर साहिब माथा टेकने गया हुआ था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला… पीड़ित के मुताबिक, उसकी बहन की शादी आरोपी रूपिंदर सिंह के साथ 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी बहन का अपने पति से तलाक हो गया था। उसके जीजा रूपिंदर सिंह को शक है कि यह तलाक उसने करवाया है इसी के चलते उस पर बार बार वह हमले करवा कर उसे मारना चाहता है।

थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि अमेरिका में बैठे आरोपी रूपिंदर सिंह 2019 में भी जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था। इस संबंध में दुकानदार के ही जीजा सहित कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद आरोपी ने फिर जनवरी 2025 को अपने साले की दुकान पर फायरिंग करवाई थी। लेकिन दुकान बंद होने पर आरोपी दुकान के शटर पर 11 राउंड फायर किए थे।

Advertising

एक महीने बाद आरोपी गिरफ्तार उस समय पीड़ित हजूर साहिब में माथा टेकने गया हुआ था। हालाकि इस केस में पुलिस ने एक महीने बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है। शनिवार को हमला करने वाले आरोपी वही तो नही जिन्होंने पहले हमला किया था, जिसको लेकर पुलिस गहराई से जांच में जुटी हुई है।

आरोपी रूपिंदर ने अमेरिका में बैठकर ही बदमाशों को अपनी तलाकशुदा घरवाली के भाई को मारने के लिए 5 लाख में सुपारी किलर हायर किए थे और एक लाख उन्हें एडवांस के रूप में भेजा था। इसके अलावा उस समय गोली चलने वाले बदमाशों को गाड़ी और हथियार भी अमेरिका रहते जीजा रूपिंदर सिंह ने ही उपलब्ध करवाए थे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising