लुधियाना और खन्ना में नशा विरुद्ध अभियान का आगाज, नशा तस्करों के बारे में 9779100200 पर जानकारी दें – Ludhiana News

2
लुधियाना और खन्ना में नशा विरुद्ध अभियान का आगाज, नशा तस्करों के बारे में 9779100200 पर जानकारी दें – Ludhiana News
Advertising
Advertising

लुधियाना और खन्ना में नशा विरुद्ध अभियान का आगाज, नशा तस्करों के बारे में 9779100200 पर जानकारी दें – Ludhiana News

.

Advertising

पंजाब सरकार की युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के तहत शुक्रवार से लुधियाना के वार्ड 11, 12 व 13 में व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस दौरान लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई और उन्हें नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।

मुख्य अतिथि मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और हलका विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला ने कहा कि यह मुहिम नशे की जड़ काटने के लिए शुरू की गई है, जिसमें नशा तस्करों को जेल भेजने के साथ-साथ उनके अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाकर कड़ा संदेश दिया जा रहा है।

Advertising

उन्होंने निवासियों से अपील की कि वे नशा तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। इस अवसर पर मेयर और विधायक ने कहा कि समाज में फैली इस बुराई को खत्म करने के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प लें और अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाएं।

यदि कोई व्यक्ति देखता है या उसे सूचना मिलती है कि कोई युवाओं को नशे की ओर धकेल रहा है, तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना देनी चाहिए। पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा और ऐसे तस्करों को जेल भेजेगा।

इस दौरान पार्षद दीपा चौधरी, अनुज चौधरी, बलबीर चौधरी, संदीप मिश्रा, जगपाल सिंह लाली, गग्गी शर्मा, सब्बी सेखों, अमरीक सिंह, लक्की आनंद, संगत सिंह, दलविंदर सिंह, रोहित अरोड़ा, संतोख कुमार, सतपाल, सूरज बेदी और विजय ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertising

वहीं, पंजाब सरकार के युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने खन्ना के गांवों में नशा मुक्ति यात्रा का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने कम्मा, फैजगढ़ और राजेवाल गांवों का दौरा करते हुए ग्राम रक्षा समितियों और स्थानीय निवासियों के साथ संवाद किया।

मंत्री सोंद ने लोगों से 97791-00200 नंबर पर नशीली दवाओं के तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह किया। मंत्री सोंद ने कहा कि नशीली दवाओं के इस खतरनाक कारोबार को जड़ से खत्म करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है।

उन्होंने समुदायों को सशक्त बनाकर नशीली दवाओं के तस्करों की सूचना पुलिस को देने और नशे के शिकार लोगों को नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब को स्वस्थ, जीवंत और नशा मुक्त बनाने के लिए समाज को एकजुट होकर काम करना होगा।

Advertising

उन्होंने इस दौरान नशा तस्करों के साथ पिछली सरकारों की मिलीभगत की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसी कारण पंजाब के युवा वर्ग को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कई सरगनाओं को जेल भेजा है।

मंत्री ने तस्करों के लिए स्पष्ट संदेश दिया, ड्रग्स बेचना बंद करो या पंजाब छोड़ दो। उन्होंने ग्राम और वार्ड स्तरीय रक्षा समितियों की भूमिका को भी नशीली दवाओं के जाल को खत्म करने में अहम बताया। इस मौके पर खन्ना के लिए एंटी-ड्रग फ्रंट पंजाब के समन्वयक परमप्रीत सिंह, अध्यक्ष जगतार सिंह गिल रत्नहेड़ी, पुलिस, पंचायत, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, पंच, सरपंच और अन्य लोग भी मौजूद थे। पंजाब सरकार का यह अभियान नशा मुक्त पंजाब की दिशा में बड़ा कदम है, जिसमें प्रशासन, सरकार और जनता मिलकर नशे की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising