लीक से हटकर सोचा तो बदली किस्मत, महीने के कमा रहीं लाखों रुपए | International Women’s Day 2024: Social Media Influencers in Jaipur | News 4 Social

4
लीक से हटकर सोचा तो बदली किस्मत, महीने के कमा रहीं लाखों रुपए | International Women’s Day 2024: Social Media Influencers in Jaipur | News 4 Social

लीक से हटकर सोचा तो बदली किस्मत, महीने के कमा रहीं लाखों रुपए | International Women’s Day 2024: Social Media Influencers in Jaipur | News 4 Social

यह हैं इन्फ्लुएंसर
सौम्या लुहाड़िया सोशल मीडिया पर ऐसी इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका नाम आज पहचान का मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर सौम्या लुहाड़िया को एक मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सौम्या ने इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ समय प्राइवेट जॉब की, जहां 50 हजार रुपए महीने की सैलरी मिलती थी लेकिन सौम्या ने जॉब छोड़कर सोशल मीडिया को चुना और महिलाओं की लाइफ स्टाइल बदलने का जिम्मा उठाया। सोशल मीडिया से सौम्या आज महीने के लाखों रुपए कमा रही हैं। सौम्या सोशल मीडिया पर हेल्थ कोच के रुप में काम कर रही हैं। सौम्या ने सोशल मीडिया पर अकेले शुरुआत की थी लेकिन आज सौम्या 40 लोगों की टीम के साथ काम कर रही हैं।

लॉकडाउन ने बना दिया ‘मास्टर’
सोशल मीडिया पर फाइनेंशियल एक्सपर्ट हैं सीए ट्विंकल। ट्विंकल कहती है कि 2019 में जॉब शुरू की और फिर लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम ने मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिया। दरअसल, वर्क फ्रॉम होम के वक्त लगा कि इससे मुझे ग्रोथ नहीं मिलने वाली। तभी मैंने इंस्टा पर वीडियो देखने शुरू किए और आइडिया आया कि जॉब करते समय सहकर्मियों के फाइनेंस से रिलेटेड बहुत सवाल होते थे, वे फाइनेंशियल मिसटेक करते थे।

तब मुझे लगा कि इन सवालों का जवाब पूरे देश को ही बताया जाए, ताकि हर व्यक्ति इतना सीए तो बन जाए कि वो अपनी फाइनेंस कंडीशन को लेकर हमेशा अवेयर रहे। मेरे वीडियो एंटरटेनमेंट की बजाय इंफोटेनमेंट बेस्ड रहे, इसीलिए इस प्लेटफॉर्म पर मुझे बूम मिला। जब वीडियो मोनेटाइज हुए तो पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आज मैं अपनी मालिक खुद हूं। लोगों को भी समझना चाहिए कि वो अपनी नॉलेज का सबसे अच्छा उपयोग क्या करत सकते हैं। साथ ही मैं महिलाओं से कहना चाहूंगी कि वे फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट जरूर रहें। पैसा आपको पावर देता है, आत्मविश्वास देता है। बस एक अच्छा आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है।

1.7 मिलियन फॉलोअर्स
नेहा के सोशल मीडिया हैंडल पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक पूरी टीम के साथ ये बिजनेस आइडिया के साथ उसे चलाने से लेकर एम्प्लॉइज पर खर्च, कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा सब मिनटों में गिना देती हैं। इसीलिए स्मॉल बिजनेस कंपनियां तक इनके फॉलोअर्स में शामिल हैं। नेहा कहती हैं, यह बहुत रिस्की था। उसके बाद भी सोशल मीडिया जॉइन किया।

अब तक लोगों से जो प्यार मिला और इस प्लेटफॉर्म ने जिंदगी में जो दिया, वो बहुत ज्यादा है। मेरी उम्मीद से बहुत ज्यादा। मैं महिलाओं से यही कहना चाहती हूं कि कुछ अचीव करने के लिए रिस्क लेना जरूरी है।

वहीं मेहनत सही दिशा में की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। साथ ही मार्केट की डिमांड की नॉलेज भी जरूरी है। ताकि हम मार्केट को जो दे रहे हैं, वो हमारी सफलता में भी हमें सपोर्ट कर सके। नेहा इसके लिए अपनी टीम के साथ काम करती हैं और इससे होने वाले लाभ से वो खुश हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News