लालू के बाद तेजस्वी का दावा, केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार; 295 से अधिक सीटों पर होगी जीत

5
लालू के बाद तेजस्वी का दावा, केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार; 295 से अधिक सीटों पर होगी जीत

लालू के बाद तेजस्वी का दावा, केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार; 295 से अधिक सीटों पर होगी जीत

ऐप पर पढ़ें

मंगलवार यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना है। काउंटिंग के रुझानों के साथ ही यह सबको पता चल जाएगा कि हमारे देश की कमान तीसरी बार नरेंद्र मोदी के हाथों में जाती है या महागठबंधन से राहुल गांधी या कोई अन्य देश के प्रधानमंत्री बनते हैं। इससे पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता अपने अपने दावे कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए अभी भी चार सौ पार के दावे पर अड़े हैं और सीना ठोक कर बता रहे हैं कि जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री  बनाने का निर्णय दे दिया है तो इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी, लालू यादव और अन्य नेता कह रहे हैं कि करीब तीन सौ सीटों पर जीत दर्ज करके इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी किसी सूरत में पीएम नहीं बनेंगे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया कि हमलोग चुनाव जीत रहे हैं।  इंडिया गठबंधन को पूरे देश में कम से कम 295 से अधिक सीट मिलने जा रही है। वहीं, बिहार में  भी 25 से अधिक सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में आने का भी दावा किया।  सोमवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने इसके लिए देश की जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। खास कर बिहार के लोगों को उन्होंने धन्यवाद दिया जहां 45 से 49 डिग्री तापमान में उन्होंने चुनाव प्रचार किया और लोग धूप में खड़े रहे। 

होशियार रहना, चौकन्ना रहना; काउंटिंग के लिए लालू यादव ने RJD वर्कर्स को दिया फाइनल टिप्स 

नीतीश कुमारके साथ दो दो बार डिप्टी सीएम रह चुके तेजस्वी यादव ने कहा कि धूप में खड़े लोगों का जज्बात बताता है कि हमलोग चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी नेताओं से बात हमारी हो रही है। सभी जगह से अच्छा फीडबैक आ रहा है। तेजस्वी यादव पहले से भी यह दावा करते आ रहे हैं कि मोदी की गारंटी इस बाद देश में नहीं चलेगी। उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरक्षण और संविधान से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए चुनावी सभाओं में कहा कि फिर से मोदी सरकार आ गई तो संविधान बदल देगी और आरक्षण को समाप्त कर देगी।

इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने भी दावा किया कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है। इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है। सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News