लालू के करीबी अशोक महतो की बीवी को SC का झटका, मुंगेर चुनाव में धांधली याचिका पर सुनवाई से इनकार
ऐप पर पढ़ें
आज लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस बीचमुंगेर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव में धांधली वाले मामले में कोई राहत नहीं मिली बल्कि झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने राजद उम्मीदवार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। याचिका में अनिता ने जदयू कार्यकर्ताओं पर अधिकारियों से मिलीभगत करके 54 बूथों पर मतदान में धांधली और बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया था। याचिका में निर्वाचन आयोग को सभी मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश देने की मांग की थी। लेकिन उच्चतम अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करने से ही साफ साफ इनकार कर दिया है। याचिका कर्ता को हाईकोर्ट जाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अनिता देवी को चुनौती दे रहे हैं।
जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और पी.बी. वराले की अवकाशकालीन पीठ ने याचिकाकर्ता कुमारी अनिता देवी के वकील से कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? इस देश में हाईकोर्ट बंद नहीं हैं, सभी हाईकोर्ट खुले हैं। पीठ ने राजद नेता से कहा कि हम आपकी याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं, आप पहले हाईकोर्ट जाएं और हाईकोर्ट के सामने अपनी बात रखें। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में जाने की छूट दे दी।
परिवार संग लालू यादव ने डाला वोट, राबड़ी देवी बोलीं- 400 पार इंडिया अलायंस
चुनाव लड़ने के की थी शादी
मुंगेर और आस पास के इलाके में दबंगई और बाहुबलीगिरी के अशोक डॉन के नाम से चर्चित अशोक महतो को चुनाव लड़ने का मन था। लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड के कारण चुनाव नहीं लड़ने के लिए शादी कर ली। चुनावी घोषणा के बाद उत्पन्न सियासी माहौल में अनिता देवी अशोक महतो के साथ शादी कर मैदान में उतरने का फैसला किया और शादी के बाद लालू यादव से आशीर्वाद लेने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गई। दो दिनों बाद राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने अनिता देवी को मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट थमा दिया। अशोक डॉन ने अपनी पत्नी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
ललन सिंह थे प्रतिद्वंदी
मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू ने फिर से टिकट दिया। अशोक डॉन के लिए यह बड़ी चुनौती थी कि ललन सिंह का वोट कैसे अपने पक्ष में किया जाए। जेडीयू ने भी ललन सिंह के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के बड़े नेताओं ने मुंगेर में चुनाव प्रचार भी किया। राजद ने कोई कसर नहीं छोड़ा। मतदान से पहले ललन सिंह और अनित देवी के बीच कांटे की टक्कर दिखी।
इसी बीच मुंगेर चुनाव से पहले बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को पैरोल पर रिहा किया गया। 15 दिनों तक अनंत सिंह जेल से बाहर क्षेत्र में रहे। उन्होंने काफी समय लोगों के बीच दिया और ललन सिंह की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि ललन सिंह 4 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
आज लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस बीचमुंगेर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता देवी को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव में धांधली वाले मामले में कोई राहत नहीं मिली बल्कि झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने राजद उम्मीदवार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। याचिका में अनिता ने जदयू कार्यकर्ताओं पर अधिकारियों से मिलीभगत करके 54 बूथों पर मतदान में धांधली और बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया था। याचिका में निर्वाचन आयोग को सभी मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश देने की मांग की थी। लेकिन उच्चतम अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करने से ही साफ साफ इनकार कर दिया है। याचिका कर्ता को हाईकोर्ट जाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अनिता देवी को चुनौती दे रहे हैं।
जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और पी.बी. वराले की अवकाशकालीन पीठ ने याचिकाकर्ता कुमारी अनिता देवी के वकील से कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? इस देश में हाईकोर्ट बंद नहीं हैं, सभी हाईकोर्ट खुले हैं। पीठ ने राजद नेता से कहा कि हम आपकी याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं, आप पहले हाईकोर्ट जाएं और हाईकोर्ट के सामने अपनी बात रखें। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में जाने की छूट दे दी।
परिवार संग लालू यादव ने डाला वोट, राबड़ी देवी बोलीं- 400 पार इंडिया अलायंस
चुनाव लड़ने के की थी शादी
मुंगेर और आस पास के इलाके में दबंगई और बाहुबलीगिरी के अशोक डॉन के नाम से चर्चित अशोक महतो को चुनाव लड़ने का मन था। लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड के कारण चुनाव नहीं लड़ने के लिए शादी कर ली। चुनावी घोषणा के बाद उत्पन्न सियासी माहौल में अनिता देवी अशोक महतो के साथ शादी कर मैदान में उतरने का फैसला किया और शादी के बाद लालू यादव से आशीर्वाद लेने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गई। दो दिनों बाद राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने अनिता देवी को मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट थमा दिया। अशोक डॉन ने अपनी पत्नी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
ललन सिंह थे प्रतिद्वंदी
मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू ने फिर से टिकट दिया। अशोक डॉन के लिए यह बड़ी चुनौती थी कि ललन सिंह का वोट कैसे अपने पक्ष में किया जाए। जेडीयू ने भी ललन सिंह के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के बड़े नेताओं ने मुंगेर में चुनाव प्रचार भी किया। राजद ने कोई कसर नहीं छोड़ा। मतदान से पहले ललन सिंह और अनित देवी के बीच कांटे की टक्कर दिखी।
इसी बीच मुंगेर चुनाव से पहले बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को पैरोल पर रिहा किया गया। 15 दिनों तक अनंत सिंह जेल से बाहर क्षेत्र में रहे। उन्होंने काफी समय लोगों के बीच दिया और ललन सिंह की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि ललन सिंह 4 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।