लाइगर ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में कमाए 33 करोड़, तेलुगू में बंपर पर हिंदी में छूट गए पसीने

71
लाइगर ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में कमाए 33 करोड़, तेलुगू में बंपर पर हिंदी में छूट गए पसीने


लाइगर ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में कमाए 33 करोड़, तेलुगू में बंपर पर हिंदी में छूट गए पसीने

विजय देवरकोंडा और अनन्‍या पांडे की फिल्‍म ‘लाइगर’ गुरुवार को थ‍िएटर्स में रिलीज हो चुकी है। पुरी जगन्‍नाथ के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री और बॉलीवुड का मेल है। ऐसे में उम्‍मीद थी कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सूनी पड़ी टिकट ख‍िड़कियों पर रौनक लेकर आएगी। लेकिन अफसोस कि ओपनिंग डे पर यह फिल्‍म वो कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी उम्‍मीद थी। मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘लाइगर’ देशभर में हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ में भी रिलीज हुई है। जबकि विदेशों में इसे अंग्रेजी में भी रिलीज किया गया है। इस तरह कुल छह भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 33.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्‍म की सबसे ज्‍यादा कमाई तेलुगू से हुई है। जबकि हिंदी में इसका हाल बुरा है।

‘लाइगर’ करण जौहर की धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर करण जौहर से बिफरे यूजर्स इस फिल्‍म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। बीते 8 महीनों से जिस तरह हिंदी फिल्‍में बैक टू बैक पिट रही हैं, उम्‍मीद थी कि बॉलीवुड से नाराज और साउथ की सराहना करने वाले दर्शक इस फिल्‍म से जुड़ेंगे। लेकिन फिल्‍म को बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है। फिल्‍म की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले को बहुत कमजोर बताया जा रहा है और यही कारण है कि गुरुवार को मॉर्निंग शोज में थोड़ी भीड़ दिखी भी थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते दर्शक सिनेमाघर से गायब होते गए। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड भले ही 33.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, लेकिन देश में इसने 5 भाषाओं में महज 19 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

तेलुगू में पहले दिन 15 करोड़ की कमाई, हिंदी में सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये
पहले दिन ‘लाइगर’ ने सबसे ज्‍यादा करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से की है। फिल्‍म को देखने के लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में अच्‍छी-खासी संख्‍या में दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। जबकि बाकी भाषाओं में फिल्‍म का हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा की एक्‍ट‍िंग की तारीफ हो रही है। ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम एक्‍टर की इस फिल्‍म की पहले दिन की कमाई में एक झोल और है। दरअसल हिंदी में इस फिल्‍म को गुरुवार सुबह को रिलीज नहीं किया गया। हिंदी के दर्शकों के लिए दोपहर बाद से शोज रखे गए थे। यह पेड प्रीव्‍यूज थे। जबकि शुक्रवार को यह फिल्‍म हिंदी के दर्शकों के लिए रिलीज हो गई है। ‘लाइगर’ ने गुरुवार को हिंदी वर्जन से 1.3 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यहां पढ़ें- लाइगर का मूवी रिव्‍यू

उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘लाइगर’
शुक्रवार सुबह और दोपहर के शोज में भी ‘लाइगर’ को हिंदी में बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स नहीं मिला है। इसकी एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि गुरुवार को ही फिल्‍म के रिव्‍यू सामने आ गए थे। इसमें फिल्‍म के कमजोर होने की बात सामने आ गई थी। ऐसे में हिंदी के दर्शकों का उत्‍साह फिल्‍म को लेकर और कम हो गया। ‘लाइगर’ ने उम्‍मीदों से कम कमाई की है। ऐसा इसलिए कि मास ऑडियन्‍स को ध्‍यान में रखकर बनाई गई इस फिल्‍म के लिए यही माना जा रहा था कि पहले दिन मौजूदा हालात में भी यह फिल्‍म देशभर में सभी 5 भाषाओं में 35-38 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हिंदी वर्जन से भी 3-5 करोड़ रुपये की कमाई की उम्‍मीद थी।

Liger Public Review: विजय देवराकोंडा की ‘लाइगर’ देख क्या बोली पब्लिक, थिएटर जाने से पहले देख लें ये Review

वीकेंड पर बढ़ सकती है ‘लाइगर’ की कमाई
हालांकि, ‘लाइगर’ के पास आगे वीकेंड में हालत सुधारने के लिए मौका है। ऐसा इसलिए कि बॉक्‍स ऑफिस पर मौजूदा वक्‍त में इसके सामने ‘दोबारा’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी डिजास्‍टर फिल्‍में हैं। इसके अलावा साउथ की ही ‘कार्तिकेय 2’ है, जो बाकियों के मुकाबले बढ़‍िया कमाई कर रही है। ऐसे में वीकेंड में फैमिली आउटिंग करने वाले दर्शकों को यदि यह फिल्‍म रिझा ले तो इसकी कमाई का हिसाब फिट बैठ सकता है।



Source link