लहेरियासराय बस स्टैंड की खाली जमीन पर बनेंगी नयी दुकानें h3>
लहेरियासराय। लहेरियासराय बस स्टैंड की खाली जमीन पर नगर निगम नयी दुकानें बनाएगा। इन दुकानों को विस्थापित दुकानदारों को आवंटित किया जाएगा। बता दें कि चट्टी चौक पर आरओबी निर्माण में बाधक बनी बीके रोड स्थित नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है। चट्टी चौक स्थित रेल फाटक नंबर 20 पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य में बाधक बनी नगर निगम की दुकानों को तोड़ने के लिए बिहार राज्य पुल निगम ने नगर निगम को पत्र लिखा था। इस पत्र के आलोक में नगर निगम ने अपने स्वामित्व वाली दुकानों के मालिकों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया था। नोटिस जारी होने के बाद सभी दुकानदारों ने एकजुट होकर नगर आयुक्त कुमार गौरव को आवेदन देकर दुकान खाली करवाने से पूर्व किसी अन्य स्थल पर दुकानें बनाकर मुहैया कराने का आग्रह किया था।
बीते दिनों नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में उक्त मामले को एजेंडे में रखा गया। बोर्ड के सदस्यों ने निर्णय लिया कि नई दुकानें बनाकर विस्थापित हुए आवंटियों को पुन: दुकानें आवंटित की जाएंगी। बता दें कि बीके रोड एसबीआई मुख्य शाखा से चट्टी चौक तक कुल 74 दुकानें हैं। इनमें दुकान संख्या एक से दुकान संख्या 13 तक को छोड़कर आरओबी निर्माण में बाधक बनी कुल 61 दुकानों को तोड़ा जाना है। इस संबंध में दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के अशोक नायक ने कहा कि आरओबी निर्माण के लिए चिह्नित बीके रोड स्थित नगर निगम की दुकानें तोड़ने से पूर्व नगर निगम को संबंधित दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यस्था के लिए हम लोगों का संघ नगर आयुक्त से मिल चुका है। हम लोगों ने चार स्थलों बीके रोड स्थित दुकान के पीछे की जमीन, हसन चौक पार्किंग स्थल, कर्पूरी चौक और लहेरियासराय बस स्टैंड प्रांगण का सुझाव दिया था। नगर आयुक्त पहले दुकानदारों को दुकानें मुहैया कराएं तब बीके रोड स्थित दुकानों को खाली किया जायेगा। वहीं, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने कहा कि नगर आयुक्त के आदेश पर निगम की जन कार्य प्रशाखा के अभियंताओं को लहेरियासराय बस स्टैंड स्थित खाली भूखंड पर एक सौ से अधिक दुकानें बनाने के लिए लिखा गया है। आरओबी निर्माण के लिए बीके रोड स्थित 61 दुकानदारों को खाली करवाने के बाद उक्त स्थल पर दुकानें मुहैया कराई जाएंगी।
लहेरियासराय बस स्टैंड स्थित खाली स्थल पर तीन फ्लोर पर एक सौ से अधिक दुकानें बनायी जाएंगी। ये दुकानें चट्टी चौक से विस्थापित दुकानदारों को आवंटित की जाएंगी।
-कुमार गौरव, नगर आयुक्त
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
लहेरियासराय। लहेरियासराय बस स्टैंड की खाली जमीन पर नगर निगम नयी दुकानें बनाएगा। इन दुकानों को विस्थापित दुकानदारों को आवंटित किया जाएगा। बता दें कि चट्टी चौक पर आरओबी निर्माण में बाधक बनी बीके रोड स्थित नगर निगम के स्वामित्व वाली दुकानों को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है। चट्टी चौक स्थित रेल फाटक नंबर 20 पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य में बाधक बनी नगर निगम की दुकानों को तोड़ने के लिए बिहार राज्य पुल निगम ने नगर निगम को पत्र लिखा था। इस पत्र के आलोक में नगर निगम ने अपने स्वामित्व वाली दुकानों के मालिकों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया था। नोटिस जारी होने के बाद सभी दुकानदारों ने एकजुट होकर नगर आयुक्त कुमार गौरव को आवेदन देकर दुकान खाली करवाने से पूर्व किसी अन्य स्थल पर दुकानें बनाकर मुहैया कराने का आग्रह किया था।
बीते दिनों नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में उक्त मामले को एजेंडे में रखा गया। बोर्ड के सदस्यों ने निर्णय लिया कि नई दुकानें बनाकर विस्थापित हुए आवंटियों को पुन: दुकानें आवंटित की जाएंगी। बता दें कि बीके रोड एसबीआई मुख्य शाखा से चट्टी चौक तक कुल 74 दुकानें हैं। इनमें दुकान संख्या एक से दुकान संख्या 13 तक को छोड़कर आरओबी निर्माण में बाधक बनी कुल 61 दुकानों को तोड़ा जाना है। इस संबंध में दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के अशोक नायक ने कहा कि आरओबी निर्माण के लिए चिह्नित बीके रोड स्थित नगर निगम की दुकानें तोड़ने से पूर्व नगर निगम को संबंधित दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यस्था के लिए हम लोगों का संघ नगर आयुक्त से मिल चुका है। हम लोगों ने चार स्थलों बीके रोड स्थित दुकान के पीछे की जमीन, हसन चौक पार्किंग स्थल, कर्पूरी चौक और लहेरियासराय बस स्टैंड प्रांगण का सुझाव दिया था। नगर आयुक्त पहले दुकानदारों को दुकानें मुहैया कराएं तब बीके रोड स्थित दुकानों को खाली किया जायेगा। वहीं, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने कहा कि नगर आयुक्त के आदेश पर निगम की जन कार्य प्रशाखा के अभियंताओं को लहेरियासराय बस स्टैंड स्थित खाली भूखंड पर एक सौ से अधिक दुकानें बनाने के लिए लिखा गया है। आरओबी निर्माण के लिए बीके रोड स्थित 61 दुकानदारों को खाली करवाने के बाद उक्त स्थल पर दुकानें मुहैया कराई जाएंगी।
लहेरियासराय बस स्टैंड स्थित खाली स्थल पर तीन फ्लोर पर एक सौ से अधिक दुकानें बनायी जाएंगी। ये दुकानें चट्टी चौक से विस्थापित दुकानदारों को आवंटित की जाएंगी।
-कुमार गौरव, नगर आयुक्त