लव जिहाद, रेप के मामले में पुलिस एक्शन पर सवाल: मानव अधिकार आयोग सदस्य कानूनगो बोले, बगैर फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए क्लब 90 तोड़ना शर्मनाक – Bhopal News

5
लव जिहाद, रेप के मामले में पुलिस एक्शन पर सवाल:  मानव अधिकार आयोग सदस्य कानूनगो बोले, बगैर फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए क्लब 90 तोड़ना शर्मनाक – Bhopal News
Advertising
Advertising

लव जिहाद, रेप के मामले में पुलिस एक्शन पर सवाल: मानव अधिकार आयोग सदस्य कानूनगो बोले, बगैर फॉरेंसिक एविडेंस जुटाए क्लब 90 तोड़ना शर्मनाक – Bhopal News

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो।

Advertising

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भोपाल में लव जिहाद और रेप के मामले में भोपाल पुलिस को घेरा है। कानूनगो ने दो दिन तक भोपाल में इस मामले की जांच के बाद कहा है कि अपराध की सूचना मिलने पर आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया।

.

Advertising

इसके बाद मानव अधिकार आयोग की टीम के भोपाल आने के पूर्व प्रशासन ने आश्चर्यजनक गति दिखाते हुए बगैर फोरेंसिक एविडेंस जुटाए इस अड्डे को बुलडोजरों से तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, बुलडोजर कार्यवाही के बावजूद इस क्लब 90 को चलाने वाले लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की गई है। ये शर्मनाक है…।

दो दिन पहले भोपाल आए कानूनगो ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, कॉलेज की हिंदू छात्राओं को लक्षित कर रैगिंग के नाम पर उनका बलात्कार कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के आरोपों की जांच के लिए हमारी टीम भोपाल में है। संबंधित कॉलेज के पास क्लब 90 होटल कथित अपराधियों के व्यभिचार और नशाखोरी का अड्डा था।

अपराध की सूचना मिलने पर आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद हमारी टीम के आने के पूर्व प्रशासन ने आश्चर्यजनक गति दिखाते हुए बगैर फोरेंसिक एविडेंस जुटाए इस अड्डे को बुलडोजरों से तोड़ दिया है। उन्होंने दोहराया कि बुलडोजर कार्यवाही के बावजूद इस क्लब को चलाने वाले लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की गई है जो शर्मनाक है। एक्स पर किए ट्वीट में कानूनगो ने एक वीडियो पर जारी किया है जो क्लब 90 का बताया जा रहा है।

Advertising

जो हुआ वह आर्गेनाइज क्राइम

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि बच्चियों को ग्रूम करके, ट्रैफिक करके रेप करना आर्गेनाइज क्राइम है। ऐसा हो रहा है तो यह समाज का फेल्योर है। हमारी प्राथमिकता बच्चियों को ताकत देने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तक रेप की शिकार बच्चियों को मुआवजा नहीं मिला है। वे अपनी हिम्मत से लड़ी हैं। हिम्मत के पीछे समाज को खड़ा होना चाहिए।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising