लवकुश मंदिर वाल्मीकि आश्रम में 108 शिवलिंग-9 दुर्गा मूर्ति स्थापित: रामदास बने मंदिर के नए महंत, संतों ने कंठी-चादर देकर अपनी मान्यता दी – Ayodhya News

0
लवकुश मंदिर वाल्मीकि आश्रम में 108 शिवलिंग-9 दुर्गा मूर्ति स्थापित:  रामदास बने मंदिर के नए महंत, संतों ने कंठी-चादर देकर अपनी मान्यता दी – Ayodhya News
Advertising
Advertising

लवकुश मंदिर वाल्मीकि आश्रम में 108 शिवलिंग-9 दुर्गा मूर्ति स्थापित: रामदास बने मंदिर के नए महंत, संतों ने कंठी-चादर देकर अपनी मान्यता दी – Ayodhya News

महर्षि वाल्मीकि आश्रम लवकुश मंदिर में मां गंगा की मूर्ति के दोनों ओर 108 शिवलिंग की स्थापना की गई है।

Advertising

रामनगरी के प्रतिष्ठित सिद्ध पीठ लवकुश मंदिर, वाल्मीकि आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महंती समारोह का भव्य आयोजन शनिवार को विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर 108 शिवलिंग, नवदुर्गा, हनुमान जी और मां गंगा सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं

.

Advertising

महर्षि वाल्मीकि आश्रम लवकुश मंदिर के गर्भगृह में दुर्गा के 9 स्वरूपों की मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा होते ही आकर्षण का केंद्र बन गई हैं।

इस दौरान मंदिर के महंत रामकेवल दास और नव नियुक्त महंत रामदास सहित गोरखपुर,दिल्ली व अन्य स्थानों से आए भक्त मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान के विग्रहों को देखकर भाव विभोर हो उठे।आरती -पूजन और पुष्प वर्षा कर लोगों ने अपनी श्रद्धा अर्पित की।संतों-महंतों ने भी प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों सहित पूरे कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

समारोह के दौरान मंदिर के वर्तमान महंत राम केवल दास ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में रामदास जी को महंत पद की जिम्मेदारी सौंपी। परंपरागत रीति से आयोजित इस महंती समारोह में संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास एवं कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कंठी व चादर अर्पित कर रामदास जी को महंत पद की दीक्षा दी।

Advertising

नव नियुक्त महंत रामदास को अपनी मान्यता देते भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास,हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास आदि।

महंत नियुक्ति के बाद रामदास ने कहा,”गुरुजनों और अयोध्या के संतों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका हम पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और मंदिर की गरिमामयी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में संत-महंत, श्रद्धालु और भक्तों की उपस्थिति रही। bl दौरान मंदिर प्रांगण भक्तिमय माहौल में गुंजायमान रहा l

Advertising

इस अवसर पर महंत बलराम दास हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी पुजारी हेमंत दास, सरपंच महंत रामकुमार दास,वरिष्ठ पुजारी रमेश दास ,महंत दिलीप दास,महंत शशिकांत दास,महंत वैदेही वल्लभ शरण,लश्करी मंदिर महंत अरुण दास, जायसवाल मंदिर श्याम सुंदर दास ,महंत राम मिलन दास, गया शरण सहित अयोध्या के विशिष्ट संत महंतों एवं रामदास को कंठी चद्दर देकर के मंदिर का महंत बनाया गया l

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising