ललितपुर में DIG कलानिधि नैथानी का दौरा: निरीक्षण, चुनाव समीक्षा, और सैनिक सम्मेलन | DIG Kalanidhi Naithani visit to Lalitpur Election review | News 4 Social

6
ललितपुर में DIG कलानिधि नैथानी का दौरा: निरीक्षण, चुनाव समीक्षा, और सैनिक सम्मेलन | DIG Kalanidhi Naithani visit to Lalitpur Election review | News 4 Social


ललितपुर में DIG कलानिधि नैथानी का दौरा: निरीक्षण, चुनाव समीक्षा, और सैनिक सम्मेलन | DIG Kalanidhi Naithani visit to Lalitpur Election review | News 4 Social

चुनाव समीक्षा बैठक
डीआईजी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अक्षरशः अनुपालन हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विस्तृत निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर से मिलान कराकर सत्यापन कराने, नियमानुसार लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराने, अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्रियों को चिन्हित कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सैनिक सम्मेलन
डीआईजी ने पुलिस बल के साथ सैनिक सम्मेलन में भाग लिया और पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया और उन्हें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।

पुलिस कार्यालय में सुधार लाना
डीआईजी के दौरे का उद्देश्य पुलिस कार्यालय में सुधार लाना, चुनाव तैयारियों का जायजा लेना और पुलिस बल का मनोबल बढ़ाना था। उनके दौरे से पुलिस कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिली।