लखीमपुर के युवक की शाहजहांपुर में हत्या: मां बोलीं- बहू की मौत के बाद बेटा ससुराल पक्ष से ज्यादा लगाव रखता था – Lakhimpur-Kheri News h3>
Advertising
गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी10 मिनट पहले
Advertising
- कॉपी लिंक
अमित का फाइल फोटो।
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शाहजहांपुर में ससुराल पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने बेटे के साथ ससुराल गया था। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिवार का बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव का इंतजार किया जा रहा है।
Advertising
Advertising
अमित की मां मीरा ने बताया कि उसकी बहू की पहले ही मौत हो चुकी थी, बावजूद इसके अमित ससुराल पक्ष से लगाव रखता था। वह अपने बेटे के साथ हंसते-हंसते ससुराल गया था और शाम तक वापस लौटने की बात कहकर गया था, लेकिन लौटने के बजाय उसकी मौत की खबर आ गई।
बेटे की हत्या के बाद रोती अमित की मां मीरा।
Advertising
अमित के बेटे केशव (12) ने बताया कि मामा पहले घर आए, पापा से गले मिले और उनके पैर छुए। फिर मोटरसाइकिल पर बिठाकर पापा को ले गए। थोड़ी देर बाद वे लौटे और मुझसे कहा कि पापा ने बुलाया है, लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया और भागकर वापस आ गया।
जानकारी के मुताबिक अमित अपने बेटे केशव के साथ चचेरे ससुर की बेटी की शादी में शामिल होने शाहजहांपुर गया था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह ससुराल पहुंचा। हरदोई के शाहबाद निवासी उसके फुफेरे सालों—अभिषेक और अमन—ने पहले पैर छूकर आशीर्वाद लिया, फिर शराब पीने के लिए साथ चलने को कहा। अमित, अभिषेक, अमन और एक अन्य युवक माइकल के साथ चला गया।
Advertising
युवक की हत्या के बाद घर के बाहर लगी भीड़।
करीब एक घंटे बाद अभिषेक और अमन अकेले लौटे और डीजे पर डांस करने लगे। अमित के देर तक न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। दोनों सालों ने अमित के बेटे केशव को भी साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने मना कर दिया। शक तब और गहराया जब परिजनों ने दोनों के पैरों पर खून के निशान देखे।
मां ने बताया कि अमित तीन भाई-बहनों में से एक था। उसकी शादी 13 साल पहले सोनी नाम की युवती से हुई थी। चार साल पहले पत्नी की मौत के बाद वह अपने बेटे केशव के साथ अकेले रह रहा था।
मां मीरा ने बताया- अमित तीन भाई-बहनों में से एक था। उसकी शादी 13 साल पहले सोनी नाम की युवती से हुई थी।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमित का फाइल फोटो।
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की शाहजहांपुर में ससुराल पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने बेटे के साथ ससुराल गया था। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिवार का बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव का इंतजार किया जा रहा है।
अमित की मां मीरा ने बताया कि उसकी बहू की पहले ही मौत हो चुकी थी, बावजूद इसके अमित ससुराल पक्ष से लगाव रखता था। वह अपने बेटे के साथ हंसते-हंसते ससुराल गया था और शाम तक वापस लौटने की बात कहकर गया था, लेकिन लौटने के बजाय उसकी मौत की खबर आ गई।
बेटे की हत्या के बाद रोती अमित की मां मीरा।
अमित के बेटे केशव (12) ने बताया कि मामा पहले घर आए, पापा से गले मिले और उनके पैर छुए। फिर मोटरसाइकिल पर बिठाकर पापा को ले गए। थोड़ी देर बाद वे लौटे और मुझसे कहा कि पापा ने बुलाया है, लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया और भागकर वापस आ गया।
जानकारी के मुताबिक अमित अपने बेटे केशव के साथ चचेरे ससुर की बेटी की शादी में शामिल होने शाहजहांपुर गया था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह ससुराल पहुंचा। हरदोई के शाहबाद निवासी उसके फुफेरे सालों—अभिषेक और अमन—ने पहले पैर छूकर आशीर्वाद लिया, फिर शराब पीने के लिए साथ चलने को कहा। अमित, अभिषेक, अमन और एक अन्य युवक माइकल के साथ चला गया।
युवक की हत्या के बाद घर के बाहर लगी भीड़।
करीब एक घंटे बाद अभिषेक और अमन अकेले लौटे और डीजे पर डांस करने लगे। अमित के देर तक न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। दोनों सालों ने अमित के बेटे केशव को भी साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने मना कर दिया। शक तब और गहराया जब परिजनों ने दोनों के पैरों पर खून के निशान देखे।
मां ने बताया कि अमित तीन भाई-बहनों में से एक था। उसकी शादी 13 साल पहले सोनी नाम की युवती से हुई थी। चार साल पहले पत्नी की मौत के बाद वह अपने बेटे केशव के साथ अकेले रह रहा था।
मां मीरा ने बताया- अमित तीन भाई-बहनों में से एक था। उसकी शादी 13 साल पहले सोनी नाम की युवती से हुई थी।