लखनऊ में वेलेंटाइन-डे पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात: ड्रोन-CCTV; पिंक बूथ-स्कूटी से करेंगे निगरानी, थानेदार गश्त पर रहेंगे – Lucknow News

2
लखनऊ में वेलेंटाइन-डे पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात:  ड्रोन-CCTV; पिंक बूथ-स्कूटी से करेंगे निगरानी, थानेदार गश्त पर रहेंगे – Lucknow News
Advertising
Advertising

लखनऊ में वेलेंटाइन-डे पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात: ड्रोन-CCTV; पिंक बूथ-स्कूटी से करेंगे निगरानी, थानेदार गश्त पर रहेंगे – Lucknow News

लखनऊ में वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। पुलिस हुड़दंग, अश्लीलता और अराजकता करने वालों से सख्ती से निपटेगी।

Advertising

.

शहर के पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, ऐतिहासिक स्थलों (मॉन्यूमेंट्स), स्कूल-कॉलेजों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं एंटी-रोमियो स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और विशेष टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है।

Advertising

पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी।

100 पिंक बूथ और पिंक स्कूटी से निगरानी

लखनऊ में प्रेमी-युगल के साथ अराजकता करने वालों से निपटने के लिए 100 पिंक बूथ और पिंक स्कूटी से निगरानी की जाएगी। इसके लिए शहर के संवेदनशील इलाकों (लोगों के एकत्र होने वाले स्थानों) को चिंहित कर पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।

Advertising

इसके लिए गौतम बुद्ध पार्क, जनेश्वर मिश्रा पार्क, लोहिया पार्क, रिवर फ्रंट, कुकरैल पिकनिक स्पॉट और चिड़ियाघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वेलेंटाइन डे पर फीनिक्स पलासियो, फीनिक्स यूनाइटेड, लुलु मॉल और सहारागंज मॉल में पुलिस ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

शहर के पार्कों की ड्रोन से निगरानी के साथ सादे में पुलिस होगी तैनात।

थानेदार भी रहेंगे सक्रिय

Advertising

महिला सुरक्षा के लिए पिंक स्कूटी सवार महिला सिपाही गश्त पर रहेंगी। इसके लिए शहरभर में 100 पिंक बूथ और 100 पिंक स्कूटी तैनात की गई हैं। साथ ही 10 पिंक चार पहिया गाड़ियों को भी पेट्रोलिंग पर लगाया गया है। वहीं सभी थानेदारों और चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर निगरानी करने को कहा गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी

बड़ा इमामबाड़ा, रेजीडेंसी, अंबेडकर पार्क, क्लॉक टावर और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इन स्थानों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ एंटी रोमियो स्क्वायड भी लगाया गया है। सेफ सिटी कंट्रोल रूम में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर अश्लील, आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

पार्क में किसी भी प्रकार की अराजकता की शिकायत मिलते ही पुलिस लेगी एक्शन।

कंट्रोल रूम और 1090 पर शिकायत करें

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि वेलेंटाइन डे को लेकर लखनऊ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें पूरी तरह तैयार हैं। महिला सुरक्षा और सार्वजनिक शांति को ध्यान में रखते हुए कई स्तरों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising