लखनऊ में प्रोफेसर, बिजनेसमैन, बैंकर से 2.38 करोड़ की ठगी: स्पेशल क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे – Lucknow News

8
लखनऊ में प्रोफेसर, बिजनेसमैन, बैंकर से 2.38 करोड़ की ठगी:  स्पेशल क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे – Lucknow News
Advertising
Advertising

लखनऊ में प्रोफेसर, बिजनेसमैन, बैंकर से 2.38 करोड़ की ठगी: स्पेशल क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे – Lucknow News

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने प्रोफेसर, बिजनेसमैन और बैंक अधिकारी से 2 करोड़ 38 लाख की ठगी कर ली। वॉट्सऐप और फेसबुक से जुड़कर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर कई बार में लाखों ऐंठ लिए। वहीं एक रिटायर्ड बैंक अधिकार को रात 12.30 बजे बैंककर्मी बनकर कॉ

Advertising

.

पहले मोटा मुनाफे का लालच फिर ठगी

Advertising

खरगापुर गोमतीनगर विस्तार निवासी सुरेन्द्र नाथ यादव पुत्र दूधनाथ यादव प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक ट्रेडिंग पोर्टल Lovestopedia ने मोटे मुनाफे का लालच देकर झांसे में लिया। शुरुआत में प्रॉफिट के पैसे वापस करके भरोसा जीता। इसके बाद तीन महीने में अलग-अलग खातों में करीब 22 लाख से ज्यादा निवेश करा लिया।

जब उन्होंने अपना पैसा निकालना चाहा तो दो लाख की ओर डिमांड करने लगे। जब उन्होंने रुपए देने से मना किया तो बाकी रुपए रोक लिया। जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

फेसबुक ऐड से झांसे में लिया

Advertising

हरिहर नगर इंदिरा नगर निवासी अवनीश सिंह पुत्र बृजेश सिंह बिजनेसमैन हैं। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में फेसबुक पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का पेठ देखा। उसमें उन्होंने अपनी पर्सनल डिटेल भर दी। दो दिन बाद अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर काल आया। जिसने अपना नाम श्रुति असाति बताया और ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी दी। इसके बाद 25 मार्च 2025 को श्रुति असाति ने आधार नम्बर व पैनकार्ड की जानकारी लेकर एक अकाउंट खोला।

इस दौरान अवनीश ने कंपनी की जानकारी प्रूफ मांगा तो जालसाजों ने भारतीय प्रतिभूति और विनमय बोर्ड (SEBI) का एक पत्र भेजा। जिससे अवनीश को कंपनी पर भरोसा हो गया। इस पर उन्होंने 11 हजार रुपए से ट्रेडिंग शुरू कर दी।

एक लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया। जिसपर शेयर खरीदे बेचे जाते थे। शुरुआत में प्रॉफिट की रकम मिलती रही। जालसाजों की एक टीम स्टॉक खरीदने और बेचने के बारे में समय पर जानकारी भी देती। इस तरह करीब एक महीने में उनसे 1 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपए निवेश करवा लिए।

Advertising

जब उन्होंने अपना पैसा निकालना चाह तो कमीशन देने की बात कही। इस पर उन्होंने जमा पैसे में से कमीशन काटकर रुपए भेजने के लिए कहा तो जालसाजों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यूएसए से बैंककर्मी बनकर कॉल कर ठगी

सेक्टर- पुन आशियाना निवासी राम कुमार गुप्ता रिटायर्ड बैंक अधिकारी है। उन्होंने बताया कि 3 मई रात 10 बजे उन्हें अज्ञात वॉट्सऐप नंबर से कॉल आया। जिसने खुद को यूएसए के पंजाब नैशनल बैंक क्रेडिट कार्ड डिवीजन का कर्मचारी बताया। उनसे वरिष्ठ नागरिक के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही।

जिसके लिए कुछ जानकारी मांगी। इसके बाद APK फाइल का लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट की यूजर आईडी और पासवर्ड सहित मोबाइल मांगा। जिसे भर दिया। इसके बाद एप्लिकेशन सब्मिट हो गई। इसके बाद रात करीब 12.30 बजे एयरपोर्ट लाउन्ज, क्रेडिट कार्ड डिस्पैच व अन्य मैसेज आए और कई बार में 11 लाख 65 हजार रूपए कट गए। जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी बेटी को दी। ऑनलाइन शिकायत दर्ज न होने पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पहले खुद ट्रेडिंग के लिए पैसा दिया

जहानाबाद रोड बंथरा प्रशांत यादव पुत्र चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया उनके फूफा सुनील कुमार के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कहा फिर टेलीग्राम से एक ग्रुप £1104 ELIOR GROUP में जोड़ लिया। फिर एक वेबसाइट पर लॉगिन कराया।

इसके बाद कुछ पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कहा उन्होंने मना किया तो उसने अपनी तरफ से कुछ पैसे उसमें पेठ किए। इसके बाद अलग-अलग तारीख में पैसे डालकर भरोसे में ले लिया। इसके बाद अलग-अलग ट्रेडिंग बताकर करीब 20 लाख रूपए ऐंठ लिए। जब उन्होंने निकालने की कोशिश की तो 13 लाख की और डिमांड करने लगे। इस पर उन्हें ठगी का पता चला।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising