लखनऊ में नकली शराब बेचने वाला गिरफ्तार: खाली बोतलों में फर्जी हालमार्क व स्टिकर लगाकर बेचता, होली पर थी खपाने की तैयारी – Lucknow News h3>
लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस खाली बोतल में फर्जी हालमार्क व महंगे ब्रांड के स्टीकर लगाकर शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। होली के त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब चेकिंग अभियान में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के पास ढाई लाख की शराब जब
.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम होली के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मरीमाता मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने घर में अन्य प्रदेशों की अवैध शराब खाली बोतलों में अलग-अलग कंपनी के स्टीकर व फर्जी हॉलमार्क लगाकर बेच रहा है। ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाकर असली शराब के तौर पर बेचता है।
ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाता
सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 22 पेटी अवैध व मिलावटी शराब बरामद की। मौके से 4 बोरी अलग-अलग ब्रांडों की शराब की खाली बोतल व टक्कर बरामद किया। इसके बाद ही फर्जी हालमार्क व क्यूआर कोड भी मिले। पूछताछ में आरोपी की पहचान एकता नगर बरौरा हुसैनबाड़ी ठाकुरगंज निवासी अनिल सिंह (35) पुत्र चेतराम के रुप में हुई।
बरामद हुआ सामान।
आरोपी अनिल ने बताया कि गैर प्रदेशों से शराब की तस्करी करके लखनऊ लाता। यहां पर अलग-अलग ब्राण्डों की खाली बोतलों में मिलावटी शराब भरकर नकली हालमार्क स्टीकर और ढक्कन पर क्यूआर कोड लगाता। इसके बाद बिना लाइसेंस के बाजार से थोड़ा कम रेट में बेच देता। आरोपी इसके पहले भी जुआं अधिनियम व अन्य मामलों में जेल जा चुका है।
ढाई लाख की कीमत की 22 पेटी शराब बरामद
7 बैग में 257 बोतल 111ACE ब्रांड चंडीगढ़ विस्की
दो बैग में 62 बोतल बाम्बे स्पेशल विस्की
1 बैग में 82 क्वाटर ब्रांड ओल्ड मोंक
एक पेटी 8 बोतल ब्रांड नैना XXX रम
एक पेटी 18 क्वाटर ब्रांड आईकोनिक ह्वाईट
एक पेटी 18 क्वाटर ब्रांड बी-7
एक पेटी 20 हाँफ ब्रांड 8 पीएम गोल्ड
दो पेटी 46 हाँफ ब्रांड इम्पीरियल ब्लू
एक पेटी 22 हाफ ब्रांड आईकोनिक
एक पेटी 48 क्वाटर ब्रांड मैक डावल
एक बोरी 71 क्वाटर ब्रांड इम्पीरियल ब्लू
एक पेटी 11 क्वाटर ब्रांड मैंक डावल नं0-1
9 क्वाटर रॉयल स्टेग
9 क्वाटर ब्लैडर प्राइड,
1 गत्ता में 19 खाली बोतल ब्लैक एंड ह्वाईट
1 गत्ता में 12 खाली बोतल ब्लडर प्राईड
1 बोरी में अलग-अलग ब्रांड के ढक्कन
दो बोरी में खाली बोतल/हाफ क्वाटर अलग-अलग कम्पनियों के
4 पत्ते फर्जी बारकोड
फर्जी/कूटरचित ओल्ड मोंग स्टिकर 66 पीस