Advertising
Advertising
लखनऊ में ‘‘तिरंगा शौर्य यात्रा’’ के चलते डायवर्जन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, सुबह 6 बजे कई रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित – Lucknow News h3>
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार 8 बजे ‘‘तिरंगा शौर्य यात्रा’’ का कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके चलते सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक नियमानुसार ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। समतामूलक की तरफ से आना वा
Advertising
.
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
Advertising
- डिगडिगा/ताज होटल अंडरपास की तरफ से आने वाला ट्रैफिक समतामूलक चौराहा से 1090 की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक समतामूलक चौराहा से बैराज रोड होते हुए पीएनटी बालू अड्डा से डालीगंज सिकन्दरबाग होकर या आरआर बन्धा चौराहा से पेपरमील तिराहा से सिकन्दरबाग चौराहे से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- पीएनटी बालू अड्डा से आने वाला ट्रैफिक 1090 चौराहा की तरफ पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक बैराज रोड से समतामूलक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- डालीगंज की तरफ से जियामऊ मोड़ की तरफ ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- एसएन ब्रिज/कटाई पुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक गोल्फ क्बल चौराहा की तरफ पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा से एनेक्सी से सिसेण्डी से रॉयल होटल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- लालबत्ती चौराहे की तरफ से गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक बन्दरियाबाग चौराहा से डीएसओ चौराहा से हजरतगंज चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- हजरतगंज चौराहा से पार्क रोड होकर जानेवाला ट्रैफिक गोल्फ क्बल चौराहा की तरफ पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक हजरतगंज से सिकन्दरबाग चौराहा से पेपर मिल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- गोमतीनगर से उद्यान चौराहा होकर 1090 चौराहा की तरफ आने वाला ट्रैफिक सामाजिक परिवर्तन स्थल ढाल से 1090 चौराहा की तरफ पूरी तरह बंद रहेगा। यह ट्रैफिक ताज अंडरपास से समतामूलक से बैराज रोड आरआर बंधा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- डीएसओ की तरफ से बन्दरियाबाग चौराहा से गोल्फ क्लब चौराहा की तरफ सामान्य ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक बन्दरियाबाग चौराहा से लालबत्ती चौराहा से कटाईपुल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- बन्दरियाबाग चौराहा से 1090 चौराहा के बीच ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising