लखनऊ में डबल मर्डर में करीबी का हाथ: गांव को दो संदिग्ध से पूछताछ, कॉल डिटेल से मिली लीड, मुंबई से आया पति – Lucknow News h3>
पुलिस मां-बेटी की हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है।
लखनऊ के मलिहाबाद में हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस को मृतका की कॉल डिटेल और गांव के दो संदिग्ध से पूछताछ से अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग और पुराने विवाद की बात सामने आ रही है। जिसके चलते महिला के करीबी ने हत्या को अंजा
.
हत्या को लेकर पति से भी होगी पूछताछ, 26 दिसंबर को गया था मुंबई
पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी गीता और बेटी दीपिका की हत्या की सूचना मिलते ही पति प्रकाश मुंबई से सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। जहां दोनों के शव रखे थे। पुलिस को गांव के लोगों से दो संदिग्ध लोगों के विषय में जानकारी मिली। जो गीता के घर अकसर आते जाते थे। दोनों से पुलिस ने पूछताछ की। साथ ही गीता के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर एक गैर धर्म के युवक से घटना के विषय में जानकारी जुटाई। जिसके आधार पर पुलिस को घटना के पीछे प्रेम संबंध को लेकर हत्या के बिंदु पर अहम सबूत मिले हैं। दूसरी तरफ अभी तक की जांच में आए तथ्यों को लेकर गीता की हत्या को लेकर उसके पित से शनिवार को पूछताछ करेगी। जिससे गीता से जुड़ी जानकारी जुटाई जा सके। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या से जुड़े कई अहम साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। घटना से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
हत्यारे ने घर में ही धोए थे खून से सने हाथ पुलिस जांच में सामने आया है कि ईशापुर गांव में मां-बेटी के हत्यारे ने चाकू से गला रेतने के बाद घर में हाथ धोए थे। पुलिस को कमरे के बाहर एक मग में खून के निशान मिले। जिससे पानी लेकर उसने अपने हाथ धोए थे। यही नहीं वह घर में पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुआ था। इसके लिए बिजली के पोल का सहारा लिया।
घर आने वाले युवक से पूछताछ पुलिस के मुताबिक गीता के बेटे दीपांशु ने पुलिस को बताया कि एक अंकल घर आते थे। पुलिस ने जानकारी के बाद घर आने वाले युवक से घंटो पूछताछ की। दूसरी तरफ गीता के पति प्रकाश ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इंकार किया है। बुधवार रात पत्नी से फोन पर बात हुई थी, तब तक सब सही थी। गुरुवार सुबह फोन किया था, लेकिन नहीं उठा। जिसके बाद ससुर सिद्धनाथ को फोन किया था। गीता ने उनका भी फोन नहीं उठाया था। जिसके बाद वह घर पहुंचे थे।
गुरुवार दोपहर मां-बेटी के खून से लथपथ मिले थे शव
शव मिलने के बाद गांव के लोगों ने एकत्र होकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
मलिहाबाद के ईसापुर गांव निवासी प्रकाश की पत्नी गीता और बेटी दीपका का शव गुरुवार दोपहर घर में मिले थे। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। गीता के पिता सिद्धनाथ फोन न उठने पर नाती दिपांशू को लेकर घर पहुंचे थे, तब सबको घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीमों को लगाया गया है। पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने के लिए गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ डंप डेटा पर भी काम कर रही है।