लखनऊ महिला डिग्री कॉलेज में बना फ्लोरिकल्चर गार्डन: CSIR-NBRI के सहयोग से तैयार, निदेशक डॉ. अजित कुमार ने किया उद्घाटन – Lucknow News

2
लखनऊ महिला डिग्री कॉलेज में बना फ्लोरिकल्चर गार्डन:  CSIR-NBRI के सहयोग से तैयार, निदेशक डॉ. अजित कुमार ने किया उद्घाटन – Lucknow News

लखनऊ महिला डिग्री कॉलेज में बना फ्लोरिकल्चर गार्डन: CSIR-NBRI के सहयोग से तैयार, निदेशक डॉ. अजित कुमार ने किया उद्घाटन – Lucknow News

लखनऊ16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ में महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज लखनऊ में सी.एस.आई.आर एनबीआरआई लखनऊ के सहयोग से फ्लोरिकल्चर गार्डन का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सी.एस.आई.आर एनबीआरआई लखनऊ के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में डॉ. अजित कुमार शासनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि एनबीआरआई में विभिन्न रोजगारपरक कोर्स करने से छात्राएं अपनी करियर की दिशा को नया मोड़ दे सकती हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे और इस तरह के कार्यक्रमों को महाविद्यालय के विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।

एनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम शामिल हुईं

इस उद्घाटन समारोह में एनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम भी मौजूद थी, जिनमें डॉ. एस. के तिवारी, डॉ. शरद श्रीवास्तव, डॉ. मंजूशा श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश शर्मा और डॉ. श्वेता सिंह प्रमुख थी। महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर और फ्लोरीकल्चर गार्डन की इंचार्ज डॉ. पल्लवी दीक्षित ने इस आयोजन का संचालन किया।

छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित हुआ

डॉ. पल्लवी दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से कहा, यह फ्लोरिकल्चर गार्डन वनस्पति विज्ञान की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा, जो उन्हें नई जानकारी और ज्ञान प्रदान करेगा। उन्होंने छात्राओं से गार्डन की देखभाल करने और इसके सौंदर्य को बनाए रखने में योगदान देने की अपील की।

ये लोग शामिल हुए

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. दीप्ति सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. संगीता श्रीवास्तव के योगदान को भी सराहा। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. पल्लवी दीक्षित ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं का धन्यवाद किया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News