लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पहुंचा स्ट्रीट डॉग: यात्री ने की शिकायत,बोले- इंटरनेशनल टर्मिनल पर महंगा पानी बेचा जा रहा – Lucknow News

14
लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पहुंचा स्ट्रीट डॉग:  यात्री ने की शिकायत,बोले- इंटरनेशनल टर्मिनल पर महंगा पानी बेचा जा रहा – Lucknow News

लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पहुंचा स्ट्रीट डॉग: यात्री ने की शिकायत,बोले- इंटरनेशनल टर्मिनल पर महंगा पानी बेचा जा रहा – Lucknow News

लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे के मरम्मत का काम चल रहा है। इस बीच सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फ्लाइट दिन में उड़ान नहीं भर रही। यात्री बलजीत एस जुनेजा ने शिकायत करते हुए कहा कि इंटरनेशनल टर्मिनल पर स्ट्रीट डॉग टहल रहा है।

.

मामले में उन्होंने एयरपोर्ट प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए हम तत्काल काम कर रहे। फिलहाल तड़के सुबह से 10 बजे तक 50 से अधिक फ्लाइट आवाजाही कर रही। इस दौरान सुबह के समय में फ्लाइटों का दबाव सबसे अधिक है।

महंगा पानी होने पर कहा चूना लगा रहे

इसके साथ ही रोडनी पैट्रिक ने शिकायत करते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर आधा लीटर पानी 70 रुपए का मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को इससे चूना लगाया जा रहा। इसपर एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि संबंधित शिकायत पर जरूरी काम किया जाएगा।

यह तस्वीर लखनऊ एयरपोर्ट की है। यात्री ने महंगा पानी होने की शिकायत की है।

106 से अधिक फ्लाइट लखनऊ से भर रही उड़ान

लखनऊ से 106 से अधिक फ्लाइट मुंबई, दिल्ली,अहमदाबाद, नागपुर, हैदराबाद,पटना,भोपाल और जयपुर सहित अन्य जगहों पर आवाजाही कर रहे हैं। इस दौरान 5 मिनट से लेकर 50 मिनट में फ्लाइट है। सबसे अधिक दबाव सुबह के समय में है।

1 मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक नो फ्लाइट टाइम

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 मार्च से रनवे बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। 100 से अधिक फ्लाइटें शाम छह से सुबह 10 बजे के बीच सिमट गई हैं। मार्च से 15 जुलाई तक रनवे बंद रहने से करीब 1.8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरलाइंस के अनुसार 30 हजार से अधिक यात्रियों ने एडवांस टिकट बुक कराए थे। उनकी फ्लाइटें या तो निरस्त करनी पड़ी, या उनके समय में परिवर्तन कर दिया गया।

कई गंभीर मरीज भी इनमें शामिल हैं जिन्होंने मुम्बई, दिल्ली या हैदराबाद के किसी बड़े अस्पताल में अप्वाइंटमेंट लिया हुआ था। फ्लाइट के समय में परिवर्तन के बाद उनके जाने का उद्देश्य ही खत्म हो गया। कई की जरूरी मीटिंग थी तो कई को किसी समारोह में शामिल होना था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News