लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन बैडमिंटन से बाहर: राजावत भी राउंड-1 में हारे, महिला वर्ग में आकर्षि, उन्नति अगले दौर में

2
लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन बैडमिंटन से बाहर:  राजावत भी राउंड-1 में हारे, महिला वर्ग में आकर्षि, उन्नति अगले दौर में
Advertising
Advertising

लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन बैडमिंटन से बाहर: राजावत भी राउंड-1 में हारे, महिला वर्ग में आकर्षि, उन्नति अगले दौर में

  • Hindi News
  • Sports
  • Thailand Open Badminton 2025; Lakshya Sen | Unnati Hooda Aakarshi Kashyap

बैंकॉक5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

लक्ष्य सेन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले के दूसरे गेम में वापसी की, लेकिन निर्णायक गेम में हार गए। (फाइल फोटो)

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत थाईलैंड ओपन के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। वहीं, आकर्षि कश्यप और उन्नति हुड्डा इस सुपर 500 टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंच गईं हैं।

Advertising

बुधवार को सेन को आयरलैंड के एन एंगुयेन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-9, 17-21 से हराया। पहला गेम हारने के बाद सेन ने दूसरे गेम में वापसी की, लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में एंगुयेन ने उन्हें उबरने का मौका ही नहीं दिया।

सेन को आयरलैंड के एन एंगुयेन ने 18-21, 21-9, 17-21 से हराया। (फाइल फोटो- BAI मीडिया।)

Advertising

राजावत भी तीन गेम में हारे मेंस सिंगल्स कैटेगरी में प्रियांशु राजावत को भी पहले दौर में पराजय का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के अल्वी फरहान ने 21-13, 17-21, 21-16 से मात दी। इस मुकाबले में प्रियांशु ने बड़े अंतर से गंवाया, लेकिन दूसरे गेम में शानदार कोर्ट कवरेज और दमदार खेल की बदौलत 21-17 की वापसी हासिल की। तीसरे गेम में प्रियांशु को 21-16 की पराजय झेलनी पड़ी।

प्रियांशु राजावत को इंडोनेशिया के अल्वी फरहान ने हराया। (फाइल फोटो- BAI मीडिया।)

आकर्षि-उन्नति ने तीसरे गेम में जीते मुकाबले विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में आकर्षि कश्यप ने जापान की कोआरू सुगियामा को 21-16, 20-22, 22-20 से हराया। वहीं, उन्नति ने थाईलैंड की थामोंवान एन को 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी। रक्षिता श्री संतोष रामराज पहले दौर में सिंगापुर की यिओ जिया मिन से 18-21, 7-21 से हार गई।

Advertising

आकर्षि कश्यप ने जापान की कोआरू सुगियामा को 21-16, 20-22, 22-20 से हराया। (फाइल फोटो- BAI मीडिया।)

—————————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

रियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर पर प्रॉस्टिट्युशन के आरोप

रियो ओलिंपिक 2016 में गोल्ड जीतने वाले अमेरिकी रेसलर काइल स्नायडर को कोलंबस पुलिस ने प्रॉस्टिट्युशन के मामले में गिरफ्तार किया है। वे शुक्रवार रात को एक प्रॉस्टिट्युशन से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन में फंसे थे। हालांकि, पूछताछ के बाद स्नाइडर को मौके से ही छोड़ दिया। अब उन्हें 19 मई 2025 को अदालत में पेश होना होगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
Advertising