रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह को अपनी लव स्टोरी बताई: बोले-6 साल रितिका से दोस्ती, पिच पर प्रपोज किया, आई लव यू नहीं बोल पाया – Jalandhar News

2
रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह को अपनी लव स्टोरी बताई:  बोले-6 साल रितिका से दोस्ती, पिच पर प्रपोज किया, आई लव यू नहीं बोल पाया – Jalandhar News
Advertising
Advertising


रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह को अपनी लव स्टोरी बताई: बोले-6 साल रितिका से दोस्ती, पिच पर प्रपोज किया, आई लव यू नहीं बोल पाया – Jalandhar News

हरभजन के सवाल का जवाब देते क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

Advertising

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ यूट्यूब पर नया चैट शो ‘हू इज द बॉस’ शुरू किया है। इसके पहले एपिसोड में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे। 48 मिनट के एपिसोड में रोहित ने हरभजन

.

Advertising

रोहित शर्मा ने बताया- मैं पहली बार रितिका से उनकी कंपनी जॉइन करने के लिए मिला था, लेकिन जब रितिका आईं तो मैं सोता रह गया। करीब 6 साल हम अच्छे दोस्त रहे। जब मैं प्रैक्टिस करता था तो रितिका मेरे लिए घर का खाना बनाकर लाती थीं, क्योंकि मुझे होटल का खाना पसंद नहीं था।

उन्होंने बताया- 2014 में मुझे प्यार का पता चला। मैं रितिका को बोरीवली के स्टेडियम में लेकर गया और पिच पर घुटनों के बल प्रपोज किया। मैं रितिका को आई लव यू नहीं बोल पाया। मैंने सिर्फ रितिका को ‘आई यू’ कहा, लव बोलना भूल गया।

हरभजन सिंह और गीता बसरा से शो में बात करते क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

Advertising

अब जानिए हरभजन सिंह की रोहित और रितिका से लव स्टोरी पर क्या बात हुई….

  • रितिका ने पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया: रोहित से पहली मुलाकात को लेकर पूछे हरभजन के सवाल पर रितिका ने कहा- एक लॉन्च के दौरान हमें मिलना था। मुझे मेरे किसी जानकार ने बताया था कि अगर आपको इस फिल्ड में काम करना है तो ये अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि वह किसी रोहित शर्मा से मिलवाएंगे। जब मैं मिलने के लिए पहुंची तो रोहित शर्मा वहां सोफे पर सो रहे थे। आसपास तेज आवाज में गाने चल रहे थे। ये मेरा पहली बार रोहित से मिलना हुआ था।
  • 6 साल की दोस्ती प्यार में बदली: इसमें रोहित ने आगे बताया- इस घटनाक्रम के 3 महीने बाद रितिका से मुंबई में मुलाकात हुई। इसके बाद मैंने रितिका की कंपनी जॉइन की। रितिका ने मुझे साल 2008 में मैनेज करना शुरू किया। अभी तक रितिका मुझे मैनेज कर रही है। 6 से 7 साल हम अच्छे दोस्त थे। फिर दोस्ती हमारी प्यार में बदल गई। इसके बाद हमारी शादी हुई और अब हमारे 2 बच्चे हैं और मैं खुश हूं।​​​​​​
  • रितिका ने होटल में घर का खाना खिलाया: रोहित शर्मा ने बताया- जहां मैं मुंबई में प्रैक्टिस करता था, वहां से रितिका का घर कुछ ही दूरी पर था। तब मैं अक्सर रितिका से कहता था कि मेरा होटल का खाना खाने का मन नहीं है। तुम मेरे लिए घर का खाना लेकर आया करो। तब वह मेरे लिए घर का बना हुआ खाना लेकर होटल आती थीं। हरभजन सिंह ने रोहित को मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं जब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलता था तो मैंने कई बार देखा था कि रितिका तुमसे मिलने आई थी।’ यह सुनकर रितिका ने कहा- तब हम रिलेशन में नहीं थे। दोस्ती वाला रिश्ता एकदम प्यार में बदल गया। हम दोनों अपनी-अपनी जगह पर अच्छे थे।
  • हमारा रिश्ता पहले दोस्तों ने महसूस किया: रोहित ने कहा- मैंने बाद में प्रपोज भी किया, मगर पहले हमने सोच लिया था कि अब हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हमारे दोस्त अक्सर हमें बोलते थे कि तुम दोनों की दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं है, इससे ज्यादा है। साल 2014 में मुझे पहली बार रितिका की आंखों में प्यार दिखाई दिया। हम साल 2008 से एक-दूसरे के साथ बात कर रहे थे। हम दोनों में कुछ खास है, ये हमें 2014 में महसूस हुआ।
  • पिच पर घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया: रोहित ने कहा- मैं रितिका को बोरीवली स्टेडियम (मुंबई) लेकर गया, जहां मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। यहां मैंने रितिका को प्रपोज किया। मैंने अपने दोस्त को बोला कि मेरे इस मोमेंट का वीडियो बनाना है। मैंने ग्राउंड की पिच पर रितिका को घुटने के बल पर बैठकर प्रपोज किया। मैं पहली बार अच्छे से आई लव यू नहीं बोल पाया। मैंने सिर्फ रितिका को ‘आई यू’ कहा, लव बोलना भूल गया। इसके बाद रितिका ने मेरे सभी सेंटेंस को पूरा करना शुरू किया।

शो में हरभजन सिंह से बात करते रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

एक हफ्ता पहले रिलीज किया गया था शो का टीजर हरभजन सिंह के टॉक शो का टीजर एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ था। टीजर के दौरान हरभजन ने रोहित शर्मा की नकल उतारते हुए कहा- रोहित की आदत थी कि वह करने का नहीं, खाने का नहीं, चलने का नहीं (मुंबई की भाषा में ज्यादातर लोग ऐसे ही बात करते हैं) करके बात करते थे। ऐसे में हमने रोहित को शाणां बुलाना शुरू कर दिया था।

Advertising

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

पूर्व क्रिकेटर भज्जी का पत्नी गीता बसरा संग नया शो:पहले एपिसोड में पत्नी संग पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा; सूर्या-बुमराह भी आएंगे

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ‘भज्जी’ जल्द ही पत्नी गीता बसरा के साथ नया चैट शो शुरू कर रहे हैं। इसमें उनके पहले गेस्ट भारतीय वन डे टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका होंगी। इसके बाद सूर्य कुमार यादव, जसप्रीत बुमराह समेत देश के दिग्गज क्रिकेटर्स इस शो में आएंगे। पूरी खबर पढ़ें…

Advertising