रोहित शर्मा ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी? पहले गेंद से मैदान पर आएगा तूफान

4
रोहित शर्मा ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी? पहले गेंद से मैदान पर आएगा तूफान


रोहित शर्मा ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी? पहले गेंद से मैदान पर आएगा तूफान

बारबाडोस: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की। बारबाडोस में खेले गए वनडे मैच में भारतीय टीम में एक अनोखा प्रयोग भी देखने को मिला। हालांकि इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना भी हुई, लेकिन इस प्रयोग में उन्हें एक ऐसा हीरा मिल गया जो टीम इंडिया में उनका उत्तराधिकारी भी बन सकता है।

यह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। दाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज पहले वनडे मैच में ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। उनके साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। मैच में एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर रोहित शर्मा की चिंता बढा रहे थे तो दूसरी ओर ईशान किशन अकेले डटे रहे और अर्धशतकीय पारी खेली।

ईशान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 46 गेंद का सामना करते हुए 52 रन बनाए जिसमें 7 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा।

क्या रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी बनेंगे ईशान किशन?

36 साल के रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं। ऐसे में टीम इंडिया उनके विकल्प के तौर पर अभी से खिलाड़ियों के तलाश में हैं। शुभमन गिल जैसे युवा ओपनर ने अपनी धुआंधार बैटिंग से टीम में अपने पांव जमा चुके हैं, तो दूसरी ओर ईशान किशन भी ओपनिंग में अपना कमाल दिखा रहे हैं। ईशान इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं।

ऐसे में अगर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हैं तो ईशान किशन उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं। शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया के लिए लेफ्ट एंड राइट हैंड का ओपनिंग कॉम्बिनेशन किसी भी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है।

वहीं ईशान किशन की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में रही है। वह पहली ही गेंद से छक्के और चौके लगाने में माहिर में हैं, जिसकी झलक पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर देखने को मिल चुका है जब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी।

इस तरह अगर ईशान किशन को लिमिटेड ओवरों में लगातार मौका मिलता है तो वह निश्चित रूप से रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी बन सकते हैं। ईशान टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 15 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Harmanpreet Kaur: टीम इंडिया पर भारी पकड़ने वाला है हरमनप्रीत कौर पर लगा बैन, कहीं टूट न जाए गोल्ड का सपना
navbharat times -IND vs WI: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा सुधारेंगे अपनी भूल, सीरीज जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
navbharat times -Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया को लगा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज लेगा संन्यास! सोशल मीडिया पर दिए बड़े संकेत



Source link