रोहित शर्मा का फैंस को खास निमंत्रण, मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड; बोले- हम आपके साथ इस…
ऐप पर पढ़ें
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर लौट रही है। भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस से स्पेशल फ्लाइट में रवाना हो चुके हैं। रोहित ने भारत पहुंचने से पहले एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फैंस को जीत के जश्न में शिरकत करने के लिए खास निमंत्रण दिया है। टीम इंडिया की गुरुवार को मुंबई में विक्ट्री परेड होगी। बता दें कि भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया है। वहीं, भारत ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
रोहित ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”हम आप सभी के साथ इस खास पल को इंजॉय करना चाहते हैं। तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं। ट्रॉफी घर आ रही है।” उन्होंने साथ ही दिल और ट्रॉफी वाली इमोजी भी लगाई। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। भारत ने जब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों को एक खुली बस में घुमाया गया था।
रोहित की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”हम जश्न के लिए तैयार हैं…..सिर्फ आपका इंतजार कर रहे हैं।” अन्य ने कमेंट किया, ”पूरा देश इस विजय परेड में आपके साथ होगा।” भारत ने शनिवार (29 जून) को रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लेकिन ‘बेरिल’ तूफान के कारण भारतीय टीम तय शेड्यूल के मुताबिक बारबाडोस से नहीं निकल सकी। भारतीय टीम गुरुवार सुबह दिल्ली में लैंड करेगी। इसके बाद, भारतीय खिलाड़ी और अन्य सदस्य सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। फिर टीम मुंबई के लिए रवाना होगी।
गौरतलब है कि भारत के खिताबी सूखा समाप्त होने के बाद रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तीनों टेस्ट और वनडे में खेलते रहेंगे। रोहित ने फाइनल के बाद कहा, ”यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’ ‘उन्होंने कहा, ”मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।” रोहित ने टी20आई में 159 मैचों में 4231 रन बनाए जिसमें पांच सेंचुरी और 32 फिफ्टी शामिल हैं।
ऐप पर पढ़ें
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर लौट रही है। भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस से स्पेशल फ्लाइट में रवाना हो चुके हैं। रोहित ने भारत पहुंचने से पहले एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फैंस को जीत के जश्न में शिरकत करने के लिए खास निमंत्रण दिया है। टीम इंडिया की गुरुवार को मुंबई में विक्ट्री परेड होगी। बता दें कि भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया है। वहीं, भारत ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
रोहित ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”हम आप सभी के साथ इस खास पल को इंजॉय करना चाहते हैं। तो चलिए 4 जुलाई को शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं। ट्रॉफी घर आ रही है।” उन्होंने साथ ही दिल और ट्रॉफी वाली इमोजी भी लगाई। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। भारत ने जब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। उस वक्त भारतीय खिलाड़ियों को एक खुली बस में घुमाया गया था।
रोहित की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”हम जश्न के लिए तैयार हैं…..सिर्फ आपका इंतजार कर रहे हैं।” अन्य ने कमेंट किया, ”पूरा देश इस विजय परेड में आपके साथ होगा।” भारत ने शनिवार (29 जून) को रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लेकिन ‘बेरिल’ तूफान के कारण भारतीय टीम तय शेड्यूल के मुताबिक बारबाडोस से नहीं निकल सकी। भारतीय टीम गुरुवार सुबह दिल्ली में लैंड करेगी। इसके बाद, भारतीय खिलाड़ी और अन्य सदस्य सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। फिर टीम मुंबई के लिए रवाना होगी।
गौरतलब है कि भारत के खिताबी सूखा समाप्त होने के बाद रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तीनों टेस्ट और वनडे में खेलते रहेंगे। रोहित ने फाइनल के बाद कहा, ”यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’ ‘उन्होंने कहा, ”मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।” रोहित ने टी20आई में 159 मैचों में 4231 रन बनाए जिसमें पांच सेंचुरी और 32 फिफ्टी शामिल हैं।