रोहित वनडे करियर को लेकर बोले: टीम की मदद न कर पाने में संन्यास ले लूंगा; 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया था

0
रोहित वनडे करियर को लेकर बोले:  टीम की मदद न कर पाने में संन्यास ले लूंगा; 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया था
Advertising
Advertising

रोहित वनडे करियर को लेकर बोले: टीम की मदद न कर पाने में संन्यास ले लूंगा; 7 मई को टेस्ट से संन्यास लिया था

स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

रोहित ने 7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनका क्रिकेट करियर समाप्त नहीं हुआ है। उन्हें पता है कि कब खेल छोड़ना है। रोहित ने 7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे।

Advertising

रोहित ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा एहसास है कि कब उन्हें खेल से हटना है। हालांकि, हिटमैन ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर उन्होंने कोई दावा नहीं किया।

जिस दिन लगेगा टीम को मदद नहीं कर रह है संन्यास ले लूंगा रोहित ने कहा कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज पर कहा कि मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकिन अगर मैं अब 20 गेंदें खेलता हूं, तो मैं 30, 50 या रन नहीं बना सकता? मैंने यह कर दिखाया है, मैंने वो रन बनाए हैं जो मुझे बनाने थे। अब, मैं क्रिकेट को एक अलग तरीके से खेलना चाहता हूं।

Advertising

मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं। यह मत सोचो की चीजें बस ऐसे ही चलती रहेंगे, कि मैं 20 या 30 रन बनाता रहूंगा और खेलता रहूंगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर वो नहीं कर पा रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं, मैं खेलना बंद कर दूंगा। यह पक्का है, लेकिन अभी, मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं, उससे अभी भी टीम को मदद मिल रही हैं।

वर्ल्ड कप नहीं जीतता तब भी संन्यास लेता- रोहित रोहित ने इंटरव्यू में कहा कि अगर टी-20 वर्ल्ड नहीं जीतता तब भी मैं संन्यास लेता, क्योंकि मैंने बहुत कोशिश कर ली थी और मेरे लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जारी रखना ठीक नहीं था। आपको दूसरों को भी मौके देने होते हैं, लेकिन जीतने के बाद आपको लगता है कि आप में अभी भी कुछ बाकी है। आप अच्छा खेल रहे हैं और आपने रिजल्ट भी दिया है,तो क्यों नहीं? क्यों नहीं इसे जारी रखें?’

____________

Advertising

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें.,.

भारत ने विमेंस वनडे ट्राई सीरीज जीती:फाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराया; मंधाना का शतक, स्नेह राणा को 4 विकेट

श्रीलंका में हो रहे विमेंस वनडे ट्राई-सीरीज के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 97 रन से हरा दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत टीम ने 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
Advertising