रोजगार का बेहतरीन अवसर, इजरायल में मिल रहा काम, कमा सकेंगे मोटी रकम | Excellent employment opportunity work Israel earn huge amount | News 4 Social

19
रोजगार का बेहतरीन अवसर, इजरायल में मिल रहा काम, कमा सकेंगे मोटी रकम | Excellent employment opportunity work Israel earn huge amount | News 4 Social


रोजगार का बेहतरीन अवसर, इजरायल में मिल रहा काम, कमा सकेंगे मोटी रकम | Excellent employment opportunity work Israel earn huge amount | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 30, 2023 10:26:19 am

बुंदेलखंड की सूखी धरती पर पसीना बहाने वालों के लिए अब मोटी रकम कमाने का मौका है। इजराइल में श्रमिकों की आवश्यकता है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

Good job opportunity in Israel

इजराइल में नौकरी का अच्छा मौका – फोटो : सोशल मीडिया

मेहनत मजदूरी के लिए देश के बड़े शहरों में बुंदेलखंड के श्रमिक मशहूर हैं। अब उन्हें इजरायल की धरती पर काम करने का मौका मिल रहा है। वे यहां मजदूरी करके मोटी रकम कमा सकते हैं। फिलिस्तीनी हमले से उजड़े इजरायल को संवारने में अहम भूमिका निभाएंगे। सरकार के भरोसे पर प्रदेश के 10 हजार श्रमिकों को इजरायल भेजने की तैयारी है, जिसमें झांसी के श्रमिकों का जत्था भी शामिल है। यहां से अब तक 118 श्रमिकों ने इजरायल जाने के लिए आवेदन किया है। यह मजदूर वहां ध्वस्त मकानों को फिर से खड़ा करेंगे, लेकिन बदले में इजरायली सरकार इन्हें भरपूर वेतन भी देगी।