रेल हादसा: पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें प्रभावित, 2 रद्द

71
रेल हादसा: पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें प्रभावित, 2 रद्द

रेल हादसा: पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें प्रभावित, 2 रद्द


suryanagari express accident today: राजस्थान के पाली में सोमवार सुबह साढ़े 3 बजे तेज धमाके के साथ सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा मारवाड़ से जोधपुर के बीच राजकियावास और बोमादरा के पास हुआ। बांद्रा टर्मिनल से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12480 सूर्य नगरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

 

हाइलाइट्स

  • सूर्य नगरी एक्सप्रेस के हादसे का शिकार, 8 डिब्बे पटरी से उतरे
  • मारवाड़ से जोधपुर के बीच राजकियावास और बोमादरा के पास हुआ हादसा
  • बांद्रा टर्मिनल से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12480 दुर्घटनाग्रस्त
  • 21 यात्री घायल, एक महिला को गंभीर चोटें आईं, सभी का पाली अस्पताल में उपचार जारी
जयपुर: राजस्थान में नए साल के पहले ही दिन रेल दुर्घटना हो गई। आधी रात के बाद सोमवार तड़के साढ़े 3 बजे तेज धमाके के साथ सूर्य नगरी एक्सप्रेस (suryanagari express accident)के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा मारवाड़ से जोधपुर के बीच राजकियावास और बोमादरा के पास हुआ। बांद्रा टर्मिनल से जोधपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12480 सूर्य नगरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। कई लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं जिन्हें बसों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है।

रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन


गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक इस हादसे के बाद इस रेल लाइन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है। साथ ही 2 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। जोधपुर और पाली में हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं जहां यात्रियों की मदद की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं-
जोधपुर-
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072

96670798 -

रेल हादसे के बाद इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया

1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

हादसे के बाद इन 2 ट्रेनों का संचालन रद्द

1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Rajasthan Latest Breaking News: राजस्थान की ब्रेकिंग न्यूज़

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News