रेलवे को हुआ बड़ा नुकसान: कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को वापस किए 15 करोड़ | Railway Nightmare 15 Billion Rupees Refunded Numerous Trains Cancelled | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 15, 2023 09:21:02 am
झांसी और मथुरा सेक्शन में चल रहे कामों के चलते कई ट्रेन निरस्त रहने से यात्रियों ने रेलवे से मोड़ा मुंह। नवम्बर महीने में 9 लाख 48 हजार से अधिक हुए थे रिजर्वेशन। 2 लाख 35 हजार ने रद्द कराये टिकट। रेलवे को वापस करना पड़े रिजर्वेशन के रुपए।
झांसी रेलवे स्टेशन – फोटो : सोशल मीडिया
झेंसीप मथुरा रेलवे सेक्शन में चल रहे काम के चलते कई ट्रेन के निरस्त और रूट इयवई रहने से भारी तादाद में यात्रियों ने रेलवे से यात्रा करने से मुंह फेर लिया है। इसका असर रेलवे के खजाने पर पड़ा है। नवम्बर माह में टेस्ट रद्द होने पर रेलवे की तरफ से 15 करोड़ रुपये से अधिक रिफंड किटे गये। 2 लाख 35 हजार यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये हैं। ट्रेन के लगातार निरस्त रहने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।
झांसीPublished: Dec 15, 2023 09:21:02 am
झांसी और मथुरा सेक्शन में चल रहे कामों के चलते कई ट्रेन निरस्त रहने से यात्रियों ने रेलवे से मोड़ा मुंह। नवम्बर महीने में 9 लाख 48 हजार से अधिक हुए थे रिजर्वेशन। 2 लाख 35 हजार ने रद्द कराये टिकट। रेलवे को वापस करना पड़े रिजर्वेशन के रुपए।
झांसी रेलवे स्टेशन – फोटो : सोशल मीडिया
झेंसीप मथुरा रेलवे सेक्शन में चल रहे काम के चलते कई ट्रेन के निरस्त और रूट इयवई रहने से भारी तादाद में यात्रियों ने रेलवे से यात्रा करने से मुंह फेर लिया है। इसका असर रेलवे के खजाने पर पड़ा है। नवम्बर माह में टेस्ट रद्द होने पर रेलवे की तरफ से 15 करोड़ रुपये से अधिक रिफंड किटे गये। 2 लाख 35 हजार यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये हैं। ट्रेन के लगातार निरस्त रहने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।