रेपिस्ट पादरी को विधायक कविता का दंडवत प्रणाम…VIDEO: BJP बोली-कांग्रेस MLA छत्तीसगढ़वासियों से माफी मांगे, बजिंदर सिंह यौन शोषण केस में दोषी करार – Chhattisgarh News

27
रेपिस्ट पादरी को विधायक कविता का दंडवत प्रणाम…VIDEO:  BJP बोली-कांग्रेस MLA छत्तीसगढ़वासियों से माफी मांगे, बजिंदर सिंह यौन शोषण केस में दोषी करार – Chhattisgarh News

रेपिस्ट पादरी को विधायक कविता का दंडवत प्रणाम…VIDEO: BJP बोली-कांग्रेस MLA छत्तीसगढ़वासियों से माफी मांगे, बजिंदर सिंह यौन शोषण केस में दोषी करार – Chhattisgarh News

रेपिस्ट पादरी को कांग्रेस विधायक कविता का दंडवत प्रणाम करने का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी अब कांग्रेस को घेर रही है।

चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के चर्चित पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उनकी सजा पर फैसला सुनाने के लिए 1 अप्रैल की तारीख तय की है।

.

इस बीच, भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें कविता प्राण लहरे बजिंदर सिंह को दंडवत प्रणाम करती नजर आ रही हैं। विधायक बनने का श्रेय बजिंदर सिंह को देती दिख रही हैं।

इस पर बीजेपी ने कहा कि धर्मांतरण गिरोह के सरगना और एक बलात्कारी की समर्थक, छत्तीसगढ़ की अस्मिता को तार-तार करने वाली बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को छत्तीसगढ़ वासियों से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक पुराना वीडियो बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया शेयर किया है।

बीजेपी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में क्या है ?

दरअसल, विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है, जिसमें विधायक कह रही हैं कि वह इसी पादरी की वजह से चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। वीडियो में बजिंदर सिंह दिख रहे हैं। ये वही पादरी हैं जो सभाएं लेते हैं।

पंजाबी ढोल में मेरा यशु-यशु गीत पर वायरल हुए थे। जालंधर में इनकी सभा में कांग्रेस विधायक कविता गईं। वीडियो में दिख रहा है कि वो बजिंदर के करीब खड़ी हैं।

विधायक बनने से पहले भी कविता प्राण लहरे बजिंदर सिंह से मिलने पहुंची थी।

कविता ने बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया

इस दौरान मंच पर पहुंचते ही विधायक कविता ने बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद बजिंदर सिंह ने कहा कि मैंने भविष्यवाणी की थी और मैंने कहा था यह राइट प्लेस है, डरना नहीं है। परमेश्वर आपके जीवन में काम करेगा।

इसके बाद विधायक ने हाथ में माइक लिया और हालेलुया कहते हुए अपनी बात की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि, जय मसीह की, प्रभु यीशु मसीह की जय हो। मैं छत्तीसगढ़ से 11 दिसंबर 2022 को प्रभु के दास प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास आई थी।

विधायक ने कहा कि मैं गरीब परिवार की बेटी थी, मेरे पास कुछ भी नहीं था, ना तो गाड़ी थी, ना ही मकान था। प्रोफेट बजिंदर सिंह जी ने मुझे हैंड प्रेयर करवाया और कहा कि बेटी तू चिंता ना कर 2023 में प्रभु यीशु मसीह तुझे बहुत बड़ा पद देने जा रहे हैं और मैं विधायक बनी।

बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे की कार के साथ की फोटो।

कविता प्राण लहरे को लेकर राजनीतिक विवाद तेज

बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा कि क्या विधायकों को ऐसे धर्मांतरण कराने वाले विवादित लोगों का समर्थन करने की छूट है? इस पूरे विवाद पर अब तक विधायक कविता प्राण लहरे या कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामले ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमा दिया है।

अब देखना होगा कि इस मामले में कांग्रेस क्या रुख अपनाती है और क्या विधायक कविता प्राण लहरे इस विवाद पर कोई सफाई देती हैं या नहीं।

पादरी बजिंदर सिंह का VIDEO वायरल हुआ था, जिसमें वो एक महिला को थप्पड़ मारते और कॉपी फेंकते दिख रहा था।

अब जानिए क्या है बजिंदर सिंह केस ?

दरअसल, मोहाली की रहने वाली महिला 14 फरवरी 2025 को बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस आई थी। इस दौरान बजिंदर सिंह ने महिला को थप्पड़ मारे। बच्चे के साथ बैठी महिला के मुंह पर कॉपी भी फेंक कर मारी। वीडियो 16 मार्च (रविवार) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पीड़िता की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने पादरी बजिंदर सिंह, अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, सुच्चा सिंह, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप उर्फ पहलवान पर केस दर्ज किया था। पादरी की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है।

बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ हैं पादरी के संबंध।

महिला ने गलत हरकत के आरोप लगाए थे

बजिंदर सिंह पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। महिला ने पुलिस से कहा था कि ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिंदर सिंह ने जालंधर में उसके साथ गलत हरकतें की।बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए।

पीड़िता के मुताबिक महिला को चर्च में अकेले केबिन में बैठाना शुरू कर दिया। वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था। कपूरथला पुलिस ने मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की थी। इस केस की जांच SIT कर रही है। इसी मामले में युवती के बयान दर्ज करवाए गए हैं।

……………………………………

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

‘मेरा यशु-यशु’ वाले पादरी के पास छत्तीसगढ़ कांग्रेस की विधायक: कविता प्राणलहरे ने कहा- पप्पाजी की प्रेयर से बनी MLA; बीजेपी ने बताया माइंडवॉश

मेरा यशु-यशु वाले पादरी के पास CG की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे।

बिलाईगढ़ से कांग्रेस की विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो विवादों में है। कविता प्राण लहरे वीडियो में ईसाई धर्म गुरु की सराहना करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जालंधर में चंगाई सभा करवाने वाले चर्चित पादरी प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास जाकर विधायक ये कह रही हैं कि उन्हीं की वजह से वह विधायक बनीं हैं। पढ़ें पूरी खबर…

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News