रूदौली CHC में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक: गर्भवती महिलाओं और नवजात की देखभाल पर चर्चा, सीएमओ ने दिए सख्त निर्देश – Ayodhya News

2
रूदौली CHC में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक:  गर्भवती महिलाओं और नवजात की देखभाल पर चर्चा, सीएमओ ने दिए सख्त निर्देश – Ayodhya News
Advertising
Advertising

रूदौली CHC में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक: गर्भवती महिलाओं और नवजात की देखभाल पर चर्चा, सीएमओ ने दिए सख्त निर्देश – Ayodhya News

अयोध्या9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं, आशा संगिनी, एएनएम और अन्य स्टाफ के साथ चार अलग-अलग बैचों में विस्तृत चर्चा की गई।

Advertising

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल पर विशेष फोकस बैठक का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के प्रसव और सिजेरियन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना था। डॉ. बानियान ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर (एचबीएनसी) और होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर (एचबीवाईसी) कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इन कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि इनके तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को शासन की मंशा के अनुरूप जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। डॉ. बानियान ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर गर्भवती महिला और नवजात शिशु को समय पर और उचित देखभाल मिले। यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

बैठक में प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) राम प्रकाश पटेल, जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक (डीसीपीएम) अमित कुमार और सीएचसी रूदौली के अधीक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए विचार-विमर्श किया और कार्ययोजना तैयार की।

Advertising

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का संकल्प इस बैठक के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को न केवल तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि सामुदायिक स्तर पर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को और प्रभावी बनाने पर भी बल दिया गया। सीएचसी रूदौली में इस तरह की पहल से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising