रीवा में बाइक से कुचलकर महिला की हत्या: दो घायल, आरोपी भी गंभीर; रंजिश में हुआ था विवाद – Rewa News

11
रीवा में बाइक से कुचलकर महिला की हत्या:  दो घायल, आरोपी भी गंभीर; रंजिश में हुआ था विवाद – Rewa News
Advertising
Advertising

रीवा में बाइक से कुचलकर महिला की हत्या: दो घायल, आरोपी भी गंभीर; रंजिश में हुआ था विवाद – Rewa News

पीड़ित परिवार के यहां 17 मई को विवाह समारोह होना था।

Advertising

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव में गुरुवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने हिंसक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवक ने बदला लेने तेज रफ्तार बाइक पीड़ित परिवार की महिलाओं पर चढ़ा दी। इस हमले में एक महिला की मौके पर

.

Advertising

वारदात के बाद आरोपी खुद भी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात बन गए, डीएसपी हिमाली पाठक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

चिकित्सकों की निगरानी में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

स्पॉट पर एक महिला की मौत, अन्य घायल दरअसल, पीड़ित परिवार के यहां 17 मई को विवाह समारोह होना था और 14 मई को तिलक कार्यक्रम निर्धारित था। तिलक वाले दिन चोरी की आशंका को लेकर पीड़ितों ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रंजिश को लेकर गुरुवार देर रात आरोपियों ने हमला कर दिया।

Advertising

बताया जा रहा है कि पहले आरोपियों ने अनूप कुमार पाल के सिर पर पत्थर से वार किया। जब पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो आरोपी अजय पाल ने तेज रफ्तार बाइक भीड़ पर चढ़ा दी। हमले में श्यामकली पाल नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी नातिन रचना पाल और पास में खड़ी सुनीता पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। वारदात के बाद आरोपी अजय पाल भी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

घायलों की हालत स्थिर श्यामकली के बेटे आलोक कुमार पाल ने बताया कि बुधवार रात कुछ लोग उसके घर में घुसे थे। जब इस बारे में पुलिस में शिकायत की गई, तो आरोपी पक्ष ने नाराज होकर हमला कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों में हीरालाल पाल, अजय पाल, उमेश पाल सहित अन्य लोग शामिल थे, जो गांव के ही रहने वाले हैं।

Advertising

घटना के बाद सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सीएमओ अलख प्रकाश पांडेय ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों की निगरानी में लगातार उपचार किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising