रीवा के 1070 गांव व तीन तहसीलों को मिलाकर मप्र का 53वां जिला बना मऊगंज, मुख्यमंत्री बोले…भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाना ताकि, बेहतर विकास कर सकें | Mauganj became the 53rd district of MP from Rewa district | Patrika News
सतनाPublished: Mar 05, 2023 02:52:44 am
मऊगंज होगा प्रदेश का 53वां जिला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया होली का तोहफा, कहा-स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण नए जिले में होगा, प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ बांटे
Mauganj became the 53rd district of MP
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विंध्य को होली का बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार को उन्होंने मऊगंज को मप्र का 53वां जिला बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह जल्द अस्तित्व में आएगा। इसमें चार तहसीलों मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब को शामिल किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त का ध्वजारोहण और स्वतंत्रता दिवस समारोह नए जिला मुख्यालय में होगा। लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा करते सीएम ने कहा कि अब होली का उत्सव जमकर मनाओ। बता दें कि रीवा से अलग होने वाला यह चौथा जिला होगा।