रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से लूट, 15 लाख के गहने जब्त: समस्तीपुर में एक साल बाद 2 बदमाश अरेस्ट; पत्नी करती थी ज्वेलरी का यूज – Samastipur News h3>
समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में पिछले साल 10 करोड़ रुपए के जेवरात की लूट हुई थी। लूट की साजिश जेल से रची गई थी। इस मामले में पुलिस ने एसटीएफ की मदद से छपरा में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
.
15 लाख के गहने पुलिस ने जब्त किए है। कुछ गहनों को बदमाशों की पत्नियां इस्तेमाल कर रही थी। जबकि, कुछ को इन्होंने बेच दिया था।
सीसीटीवी में 2 बदमाशों का चेहरा कैद हुआ था। दोनों बदमाश की पहचान सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी सुरेश राय के बेटे अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय और नैनी पश्चिम टोला निवासी उमाशंकर राय के बेटे विशाल कुमार उर्फ गोविंदा के रूप में की गई है।
बदमाशों के पास से रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में हुई लूट का करीब 15 लाख रुपए मूल्य गहना बरामद किया गया है। इन गहनों का उपयोग बदमाशों की पत्नियां कर रही थी।
एएसपी संजय पांडे ने आज बताया कि कि पिछले साल 28 फरवरी की शाम बदमाशों ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में धावा बोलकर करीब 10 करोड़ रुपए मूल्य के जेवरात की लूट कर ली थी।
गिरफ्तार बदमाश के साथ पुलिस की फोटो।
लूटकांड में 15 लोग थे शामिल
जांच के दौरान पाया गया कि इसमें करीब 15 लोग शामिल थे। एक बदमाश की मौत भी हो चुकी है। चिह्नित किए गए बदमाशों के बारे में राज्य एसटीएफ और जिला पुलिस को सूचना मिली। जिस आधार पर पुलिस ने सारण में छापेमारी की, तो इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों बदमाश शो रूम के अंदर घुसे थे और सीसीटीवी में इनका चेहरा स्पष्ट हुआ था। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि लूट का गहना गला कर और कुछ वैसे ही बेच दिया था। कुछ गहना का उपयोग उनके परिवार के लोग कर रहे थे। अब इस कांड में शामिल एकमात्र राजा साह नाम का बदमाश अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी देते एएसपी संजय पांडे।
6 लोगों की पहले हुई थी गिरफ्तारी
पहले इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में कर्मवीर नाम के बदमाश की बैंक लूट कांड मामले में गिरफ्तारी हुई थी। ये ज्वेलरी लूट कांड में शामिल था। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक पर सारण के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है, जबकि विशाल पर भी विभिन्न स्थानों में आधा दर्शन से अधिक प्राथमिकी दर्ज है। अब गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश को जेल भेजा जा रहा है। जबकि, फरार चलने बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
पिछले साल 28 फरवरी की देर शाम आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रिलायंस शोरूम में घुसकर हथियार के बल पर करीब 10 करोड़ रुपए मूल के सोना और हीरा जनित जेवरातों की लूट लिया । इसके अलावा दुकान में मौजूद ग्राहकों से करीब 6 लाख रुपए नगद की भी लूट की थी।