राहत : 12वीं फेल 2 लाख 20 हजार विद्यार्थी कॉलेज में ले सकेंगे प्रवेश – Indore News h3>
उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की घोषणा करते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार एमपी बोर्ड की हायर सेकंडरी 12वीं में फेल हुए छात्र-छात्राएं भी इस काउंसलिंग के जरिये कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे। जुलाई
.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी की परीक्षा में प्रदेशभर से 1 लाख 53 हजार 144 नियमित व 68 हजार 695 स्वाध्यायी विद्यार्थी फेल हुए हैं। इंदौर जिले में 74.54 प्रतिशत नियमित और 21.37 प्राइवेट परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं। इस परीक्षा के नतीजों से पहले माशिमं ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी में फेल होने वालों के लिए पूरक परीक्षा का प्रावधान खत्म करते हुए दोबारा परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है।
दसवीं की परीक्षा 17 से 26 जून और बारहवीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई के बीच कराई जाएगी। इन परीक्षाओं में इस सत्र में फेल हुए सभी छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। इन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अगली कक्षाओं में एडमिशन भी ले सकेंगे। दसवीं फेल वालों को ग्यारहवीं और बारहवीं फेल होने वालों को सीधे कॉलेज में एडमिशन का मौका दिया जा रहा है। शिक्षाविद डॉ. अनस इकबाल बताते हैं, माशिमं से मिली राहत का असर पहले चरण की काउंसलिंग से ही नजर आएगा। फेल होने वालों को इसी सत्र में बारहवीं पास होने का एक और मौका मिला है।
74.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं 12वीं में
21.37 प्रतिशत प्राइवेट परीक्षार्थियों को मिली है 12वीं में सफलता
पास होने पर जारी रखेंगे पढ़ाई
बारहवीं फेल विद्यार्थियों को कॉलेजों में एडमिशन का मौका दिए जाने का असर जीईआर (सकल नामांकन अनुपात) पर भी नजर आएगा। दरअसल, फेल होने वालों में से कई विद्यार्थी आगे पढ़ाई छोड़ देते हैं। एक और मौका मिलने से पास होने वाले रेगुलर पढ़ाई जारी रख सकेंगे। बारहवीं का रिजल्ट आने से पहले ही इन्हें कॉलेजों में एडमिशन की काउंसलिंग प्रक्रिया में ही शामिल होने का मौका मिलेगा। पसंदीदा कोर्स में उन्हें प्रोविजनल एडमिशन मिलेगा और बारहवीं की दूसरी परीक्षा में पास होने पर वे पढ़ाई जारी रख सकेंगे। फेल होने वालों का एडमिशन निरस्त होगा।