राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो का उद्घाटन: देश के अलग-अलग इलाकों से 100 से ज्यादा लगाए गए स्टॉल, लोगों से खरीदारी की अपील – Bhojpur News

3
राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो का उद्घाटन:  देश के अलग-अलग इलाकों से 100 से ज्यादा लगाए गए स्टॉल, लोगों से खरीदारी की अपील – Bhojpur News
Advertising
Advertising

राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो का उद्घाटन: देश के अलग-अलग इलाकों से 100 से ज्यादा लगाए गए स्टॉल, लोगों से खरीदारी की अपील – Bhojpur News

मेयर इंदु देवी ने किया उद्घाटन।

Advertising

भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित रमना मैदान हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। आयोजन का उद्घाटन नगर निगम की महापौर इंदु देवी और व्यवस्थापक मनीष यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप

.

Advertising

इस अवसर पर महापौर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि यह मेला आरा शहरवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां एक ही स्थान पर देश के विभिन्न हिस्सों की कला, संस्कृति और परंपरा की झलक मिल रही है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि वे परिवार सहित अवश्य यहां आएं और खरीदारी करें।

इस एक्सपो की खासियत यह रही कि इसमें तमिलनाडु की प्रसिद्ध बेडशीट, बनारस की सिल्क साड़िया, बॉम्बे की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जयपुर का मुखवास, खादी ग्रामोद्योग के हस्तनिर्मित वस्त्र, लेडीज पर्स, फैशनेबल बैंगल्स, रंग-बिरंगे टैटू शॉप, सैंडल, नमकीन, फर्नीचर आदि से सजे सैकड़ों स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

देश के अलग-अलग इलाकों से हैं दुकानदार।

Advertising

ग्राहकों को मिल रहे हैं किफायती और उत्कृष्ट विकल्प

आयोजक मनीष यादव ने बताया कि यह पहला अवसर है। जब इस तरह का राष्ट्रीय स्तर का एक्सपो आरा शहर में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा इस आयोजन का उद्देश्य न केवल देश की विविध संस्कृति और उत्पादों को एक मंच पर लाना है, बल्कि भोजपुर जिले के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं किफायती दामों पर उपलब्ध कराना भी है।

एक्सपो में प्रवेश और पार्किंग पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है, ताकि हर वर्ग के लोग बिना किसी परेशानी के मेला देख सकें और खरीदारी का आनंद उठा सकें।

Advertising

कुशल कारीगरों के द्वारा बनाया गया है फर्नीचर।

आर्थिक और सांस्कृतिक विकास की ओर एक सार्थक पहल

यह एक्सपो केवल एक व्यवसायिक आयोजन न होकर स्थानीय नागरिकों और दस्तकारों के बीच सांस्कृतिक संवाद का माध्यम भी बन रहा है। इससे जहां ग्राहकों को देशभर की पारंपरिक और आधुनिक वस्तुओं से जुड़ने का अवसर मिला है, वहीं शिल्पकारों को अपने उत्पादों को नए बाजार में प्रस्तुत करने का मंच भी मिला है।

खट्टा–मीठा पाचक आ रहे है लोगों को पसंद।

मेले का संदेश, लोकल को ग्लोबल से जोड़ना

राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 भोजपुर जिले के लिए न केवल खरीदारी का एक अनोखा अनुभव है, बल्कि यह आयोजन ‘लोकल फॉर वोकल’ जैसे अभियानों को भी मजबूती देता है।

इस मेले का समापन आगामी अगले एक महीना बाद प्रस्तावित है, लेकिन फिलहाल शहरवासियों के बीच इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising