राम को काल्पनिक बताने वाले मांझी ने किया महाकुंभ स्नान: बोले- लालू-ममता को दर्द होगा, यूजर्स ने किया ट्रोल, पूछा- अब आप सनातनी बन गए – Gaya News h3>
कभी राम को काल्पनिक बताने वाले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने लालू यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि ‘लीजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू जी और ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।’
लालू यादव ने नई दिल्ली में भगदड़ से मौतों के बाद कुंभ को फालतू बताया था। इधर, ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है।’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई।
कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसमें प्रशासन और रेलवे दोषी नहीं
जीतनराम मांझी ने कहा- ‘अनगिनत लोग यहां पहुंच रहे हैं। करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। भगवान सब को सद्बुद्धि दें। हम योगी सरकार की प्रशंसा करते हैं। संसार के लोगों को हम कहना चाहते हैं कि वे भारत से सीखें कि करोड़ों लोग कैसे एक साथ रह सकते हैं।’
‘कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर लोग प्रशासन और रेलवे को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है। हम मनुष्य में जो आपाधापी की प्रवृति होती है, हम आगे, तो हम आगे की प्रवृति नुकसान पहुंचाती है।’
सोशल मीडिया पर यूजर्स के आए रिएक्शन
जीतन राम मांझी के संगम में डुबकी लगाने और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद यूजर्स ने मिले जुले रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा,
अब तो मांझी जी पवित्र हो गए अब इनको सब मंदिर में जाने का छूट मिलेगा क्योंकि आप सनातनी हो गए।
दूसरे ने लिखा,
जीतन राम मांझी को महाकुंभ में स्नान करते हुए देख सभी विरोधियों को पसीना छूटता होगा।
तीसरे ने लिखा,
इ त बिहार है साहब, लालू यादव का विरोध करके सत्ता सुख पा रहे हैं, एक बार बंगाल जाकर दीदी के विरोध में बोलिए हो सकता है कि अगला PM आप ही बन जाएं।
लालू यादव और ममता बनर्जी पर क्यों साधा निशाना?
4 दिन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई, जिसमें बिहार के 9 लोगों की मौत हुई थी। घटना के एक दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि ‘बहुत दुखद घटना घटी है। मैं सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। रेलवे की गलती है। कुप्रबंध, लापरवाही के कारण ये घटना घटी है। इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’
मीडिया ने जब सवाल किया कि कुंभ में भीड़ है, इसी को लेकर ये घटना घटी है। इसके जवाब में लालू यादव ने कुंभ को फालतू बताया।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के साथ डुबकी लगाते जीतनराम मांझी।
ममता ने कहा था- महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया
मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।’
उन्होंने कहा कि ‘महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं।’
ममता ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा-
महाकुंभ में अमीरों और VIP लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने (यूपी सरकार) क्या योजना बनाई है?
——————————–
ये भी पढ़ें
ममता बोलीं- महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया:भगदड़ की घटनाओं पर चिंता जताई, कहा- गरीब तरस रहे, VIPs को खास सुविधाएं मिल रहीं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘ यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।’ उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं। पूरी खबर पढ़ें