राम को काल्पनिक बताने वाले मांझी ने किया महाकुंभ स्नान: बोले- लालू-ममता को दर्द होगा, यूजर्स ने किया ट्रोल, पूछा- अब आप सनातनी बन गए – Gaya News

1
राम को काल्पनिक बताने वाले मांझी ने किया महाकुंभ स्नान:  बोले- लालू-ममता को दर्द होगा, यूजर्स ने किया ट्रोल, पूछा- अब आप सनातनी बन गए – Gaya News
Advertising
Advertising

राम को काल्पनिक बताने वाले मांझी ने किया महाकुंभ स्नान: बोले- लालू-ममता को दर्द होगा, यूजर्स ने किया ट्रोल, पूछा- अब आप सनातनी बन गए – Gaya News

कभी राम को काल्पनिक बताने वाले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने लालू यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

Advertising

.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि ‘लीजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू जी और ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।’

Advertising

लालू यादव ने नई दिल्ली में भगदड़ से मौतों के बाद कुंभ को फालतू बताया था। इधर, ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है।’

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई।

कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसमें प्रशासन और रेलवे दोषी नहीं

Advertising

जीतनराम मांझी ने कहा- ‘अनगिनत लोग यहां पहुंच रहे हैं। करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। भगवान सब को सद्बुद्धि दें। हम योगी सरकार की प्रशंसा करते हैं। संसार के लोगों को हम कहना चाहते हैं कि वे भारत से सीखें कि करोड़ों लोग कैसे एक साथ रह सकते हैं।’

‘कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर लोग प्रशासन और रेलवे को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है। हम मनुष्य में जो आपाधापी की प्रवृति होती है, हम आगे, तो हम आगे की प्रवृति नुकसान पहुंचाती है।’

सोशल मीडिया पर यूजर्स के आए रिएक्शन

Advertising

जीतन राम मांझी के संगम में डुबकी लगाने और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद यूजर्स ने मिले जुले रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा,

अब तो मांझी जी पवित्र हो गए अब इनको सब मंदिर में जाने का छूट मिलेगा क्योंकि आप सनातनी हो गए।

QuoteImage

दूसरे ने लिखा,

QuoteImage

जीतन राम मांझी को महाकुंभ में स्नान करते हुए देख सभी विरोधियों को पसीना छूटता होगा।

QuoteImage

तीसरे ने लिखा,

QuoteImage

इ त बिहार है साहब, लालू यादव का विरोध करके सत्ता सुख पा रहे हैं, एक बार बंगाल जाकर दीदी के विरोध में बोलिए हो सकता है कि अगला PM आप ही बन जाएं।

QuoteImage

लालू यादव और ममता बनर्जी पर क्यों साधा निशाना?

4 दिन पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई, जिसमें बिहार के 9 लोगों की मौत हुई थी। घटना के एक दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि ‘बहुत दुखद घटना घटी है। मैं सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। रेलवे की गलती है। कुप्रबंध, लापरवाही के कारण ये घटना घटी है। इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’

मीडिया ने जब सवाल किया कि कुंभ में भीड़ है, इसी को लेकर ये घटना घटी है। इसके जवाब में लालू यादव ने कुंभ को फालतू बताया।

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के साथ डुबकी लगाते जीतनराम मांझी।

ममता ने कहा था- महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।’

उन्होंने कहा कि ‘महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं।’

ममता ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा-

QuoteImage

महाकुंभ में अमीरों और VIP लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने (यूपी सरकार) क्या योजना बनाई है?

QuoteImage

——————————–

ये भी पढ़ें

ममता बोलीं- महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया:भगदड़ की घटनाओं पर चिंता जताई, कहा- गरीब तरस रहे, VIPs को खास सुविधाएं मिल रहीं

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘ यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।’ उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising