रामपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: दो लुटेरे भाई गिरफ्तार, भेजा जेल; घर में घुसकर लूट की घटना को दिया था अजांम – Rampur News h3>
शन्नू ख़ान | रामपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
रामपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाश भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है। दोनों ने जेल में एक अन्य बदमाश से दोस्ती कर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।
Advertising
6 मई 2025 की रात को दो अलग-अलग घटनाओं में इन बदमाशों की पहचान हुई। पहली घटना में नूरैन पुत्र युसुफ के घर चोरी के दौरान एक बदमाश को पहचान लिया गया। दूसरी घटना में राहत जान के घर से कुंडल और रुपए चोरी करते समय बदमाशों ने मालिक को डंडों से पीटा। इस मामले में थाना सैफनी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस कप्तान ने घटना की जांच के लिए तीन टीमें बनाईं। जांच में मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गंजो वाली मिलक के रहने वाले दो भाइयों अरमान और इरफान का नाम सामने आया। दोनों बुद्धा के पुत्र हैं।
आज चंद्रपुर कला जाने वाली सड़क पर पुलिस ने घेराबंदी की। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Advertising
बदमाश भाइयों का कुबूलनामा
पुलिस थ्योरी के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जेल में दोनों की मुलाकात नावेद पुत्र वारिस निवासी ग्राम पुराना ललवारा थाना सैफनी जनपद रामपुर से हुई थी। वहाँ पर तीनों लोगो की दोस्ती हो गयी थी। बीती 05 मई 2025 को नावेद ने अपने घर ग्राम पुराना ललवारा पर हम दोनों लोगो को बुलाया था। हम दोनों लोग नावेद के घर आये थे, तभी नावेद ने हम लोगों को बताया कि हम लोगों के मुकदमों की पैरवी में काफी रुपया खर्च हो रहा है। मेरे पड़ोस के गांव बैरुआ में राहत जान के घर पर काफी नकदी होने की सूचना मिली है। चलो आज उसके घर में घुसकर रुपए लूट लेते हैं।
इस पर हम लोग 5 मई 2025 को आधी रात में ही ग्राम बैरुआ में राहत जान के घर में दीवार फान्द कर तीनों लोग घुस गये थे। तीनों लोगों ने घर के अन्दर रखी अलमारी से 19 हजार रुपए और एक जोडी कानों के कुण्डल चोरी कर लिये और हम दोनों लोग दीवर फांद कर बाहर निकल गए। लेकिन नावेद को राहत जान ने पीछे से पकड़ लिया। तभी हम दोनों लोगों ने अपने साथी नावेद को छुड़ाने के लिए ईटों से राहत जान के ऊपर हमला कर दिया। इससे राहत लहूलुहान हो गया, तभी हम तीनों लोग मौका पाकर वहां से भाग आए। रास्ते में एक बिना दरवाजे के घर पर नजर पड़ी तो उसमें भी लूटपाट के इरादे से घुसे, तो बरामदे में चारपाई पर लेटी महिला के कानों में पहने कुण्डलों को खींचकर भाग आए
Advertising
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
शन्नू ख़ान | रामपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रामपुर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाश भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है। दोनों ने जेल में एक अन्य बदमाश से दोस्ती कर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।
6 मई 2025 की रात को दो अलग-अलग घटनाओं में इन बदमाशों की पहचान हुई। पहली घटना में नूरैन पुत्र युसुफ के घर चोरी के दौरान एक बदमाश को पहचान लिया गया। दूसरी घटना में राहत जान के घर से कुंडल और रुपए चोरी करते समय बदमाशों ने मालिक को डंडों से पीटा। इस मामले में थाना सैफनी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस कप्तान ने घटना की जांच के लिए तीन टीमें बनाईं। जांच में मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गंजो वाली मिलक के रहने वाले दो भाइयों अरमान और इरफान का नाम सामने आया। दोनों बुद्धा के पुत्र हैं।
आज चंद्रपुर कला जाने वाली सड़क पर पुलिस ने घेराबंदी की। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश भाइयों का कुबूलनामा
पुलिस थ्योरी के मुताबिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जेल में दोनों की मुलाकात नावेद पुत्र वारिस निवासी ग्राम पुराना ललवारा थाना सैफनी जनपद रामपुर से हुई थी। वहाँ पर तीनों लोगो की दोस्ती हो गयी थी। बीती 05 मई 2025 को नावेद ने अपने घर ग्राम पुराना ललवारा पर हम दोनों लोगो को बुलाया था। हम दोनों लोग नावेद के घर आये थे, तभी नावेद ने हम लोगों को बताया कि हम लोगों के मुकदमों की पैरवी में काफी रुपया खर्च हो रहा है। मेरे पड़ोस के गांव बैरुआ में राहत जान के घर पर काफी नकदी होने की सूचना मिली है। चलो आज उसके घर में घुसकर रुपए लूट लेते हैं।
इस पर हम लोग 5 मई 2025 को आधी रात में ही ग्राम बैरुआ में राहत जान के घर में दीवार फान्द कर तीनों लोग घुस गये थे। तीनों लोगों ने घर के अन्दर रखी अलमारी से 19 हजार रुपए और एक जोडी कानों के कुण्डल चोरी कर लिये और हम दोनों लोग दीवर फांद कर बाहर निकल गए। लेकिन नावेद को राहत जान ने पीछे से पकड़ लिया। तभी हम दोनों लोगों ने अपने साथी नावेद को छुड़ाने के लिए ईटों से राहत जान के ऊपर हमला कर दिया। इससे राहत लहूलुहान हो गया, तभी हम तीनों लोग मौका पाकर वहां से भाग आए। रास्ते में एक बिना दरवाजे के घर पर नजर पड़ी तो उसमें भी लूटपाट के इरादे से घुसे, तो बरामदे में चारपाई पर लेटी महिला के कानों में पहने कुण्डलों को खींचकर भाग आए