रामगढ़वा, रक्सौल, तुरकौलिया व राजपुर में खुलेगा पूर्वी भारत का मेगा फूड पार्क – Motihari (East Champaran) News

0
रामगढ़वा, रक्सौल, तुरकौलिया व राजपुर में खुलेगा पूर्वी भारत का मेगा फूड पार्क – Motihari (East Champaran) News
Advertising
Advertising

रामगढ़वा, रक्सौल, तुरकौलिया व राजपुर में खुलेगा पूर्वी भारत का मेगा फूड पार्क – Motihari (East Champaran) News

.

Advertising

पूर्वी चंपारण जिला आैद्योगिक हब बनने की राह पर बढ़ चुका है। जिले के रामगढ़वा, रक्सौल, तुरकौलिया व राजपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित बेतिया राज की करीब 610 एकड़ जमीन में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मेगा फूड पार्क बनेगा। जिला प्रशासन के प्रस्ताव के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी (इयाडा) ने इन जमीनों का सर्वे कर लिया है। इसके बाद जमीन को बियाडा को स्थानांतरित करने की दिशा में काम चल रहा है। चालू हो गया है।

बताया जाता है कि अगले दो माह में बियाडा़ इस जमीन पर फैक्ट्रियां लगाने के लिए कंपनियों को जमीन आवंटित करने का काम शुरू कर देगा। इसके बाद कंपनियां अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू करेगी। बेतिया राज की इस जमीन पर स्थापित होने वाले मेगा फूड पार्क में करीब 100 से अधिक कंपनियां लगाने का प्रस्ताव है। इसमें इथेनॉल प्लांट के अलावे, राकेश मसाला व निरमया फूड्स सत्तू, बेसन व जलजीरा आदि उत्पादों को तैयार करेगी। इसके अलावा जूस, बेकरी, जैम, जैली, कोल्ड ड्रिंक्स, नमकीन, स्नैक्स, आचार, आटा आदि उत्पादों की इकाइयां मेगा फूड पार्क में प्रस्तावित हैं। यहां केला व आलू चिप्स के अलावा लीची जूस व अन्य उत्पाद भी तैयार होंगे। इस मेगा फूड पार्क में कोल्ड स्टोरेज व पैकेजिंग सेंटर भी बनाने का काम होगा। मेगा फूड पार्क में करीब 8 हजार वर्ग फीट एरिया में माइक्रो शेड खुलना है।

Advertising

वहां प्लग एवं प्ले मोड पर कार्य होगा। माइक्रो शेड उद्यमियों को आवंटित होगी। यहां पर कम पूंजी मंे उद्यमी अपना उत्पाद तैयार कर सकेंगे। जगह, बिजली व तकनीक आदि सुविधाएं बियाडा उपलब्ध कराएगी। बियाडा की ओर से भी फूड पार्क को लगातार प्रमोट किया जा रहा है। बताया जाता है कि मेगा फूड पार्क से किसानों को अपनी फसलों की अच्छी कीमत के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध भी हो सकेगा। फूड प्रोसेसिंग करने वाली कंपनियां गेहूं, मक्का, चना, आलू, केला, टमाटर, लीची, आम, गाजर व मिर्च आदि की खरीदारी करेंगी। इससे किसानों को अपने गांव के पास ही बड़ा बाजार उपलब्ध होगा।

किसानों को कीमत और युवाओं को मिलेगा रोजगार

^बेतिया राज की जमीन को चिह्नित कर मेगा फूड पार्क निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इयाडा ने इस जमीन का सर्वे भी कर लिया है। बियाडा को जमीन स्थानांतरित करने की प्रक्रिया होने के बाद कंपनियों को आवंटित किया जाएगा। -शुभम कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मोतिहारी

Advertising

आठ हजार वर्ग फीट में खोजे जाएंगे माइक्रो शेड

.रामगढ़वा प्रखंड के अहिरवलिया में- 422.44 एकड़ भूमि में .कल्याणपुर के राजपुर में- 85.20 एकड़ भूमि में .रक्सौल प्रखंड के हरदियां में- 50.19 एकड़ .तुरकौलिया के जयसिंहपुर में 52.50 एकड़ भूमि में

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising