रामगंगा नगर आवासीय योजना से बीडीए का भरा खजाना: बीडीए बना रहा है आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रेटर बरेली, जहां होंगे बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम – Bareilly News

0
रामगंगा नगर आवासीय योजना से बीडीए का भरा खजाना:  बीडीए बना रहा है आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रेटर बरेली, जहां होंगे बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम – Bareilly News
Advertising
Advertising

रामगंगा नगर आवासीय योजना से बीडीए का भरा खजाना: बीडीए बना रहा है आधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्रेटर बरेली, जहां होंगे बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम – Bareilly News

इस तरह की होगी आधुनिक सुख सुविधाओ से लैस ग्रेटर बरेली

Advertising

बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना में रिहायशी भूखंडों के बाद अब व्यवसायिक भूखंडों में भी लोगों ने खूब रुचि दिखाई है। बीडीए को कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, भूखंड, शोरूम, दुकान की नीलामी से करोड़ों रुपये की आमदनी हुई है। बीडीए को इन भूखंडों की नीलामी से 104.6

.

Advertising

इस तरह की होगी आधुनिक सुख सुविधाओ से लैस ग्रेटर बरेली

नीलामी में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

बीडीए वीसी आईएएस मणिकंडन ए ने बताया कि भूखंडों की सबसे ऊंची बोली 3,09,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर लगी। व्यवसायिक भूखंडों की दरों में नया रिकॉर्ड बना है। बीडीए के रामगंगा नगर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी हुई, जिसमें बीडीए को 104.69 करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी हुई। रामगंगा नगर आवासीय योजना में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, अस्पताल भूखंड, शोरूम, दुकान आदि के भूखंडों की नीलामी मणिकंडन ए, उपाध्यक्ष, दीपक कुमार, संयुक्त सचिव, गौतम सिंह, विशेष कार्याधिकारी, शिवधनी सिंह यादव मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, एपीएन सिंह अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में प्राधिकरण के नए कार्यालय पर हुई। नीलामी में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के 6 शोरूम, अस्पताल का 1 भूखंड, व्यवसायिक 25 भूखंड व व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की 14 दुकानों सहित कुल 46 संपत्तियों की नीलामी की गई।

Advertising

इस तरह की होगी आधुनिक सुख सुविधाओ से लैस ग्रेटर बरेली

ग्रेटर बरेली में होंगी चौड़ी-चौड़ी सड़कें

बीडीए वीसी आईएएस मणिकंडन ए ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद अब बरेली व आस-पास के जिलों के लोगों की सुविधा के लिए 238 हेक्टेयर क्षेत्र में ग्रेटर बरेली योजना विकसित कर रहा है। इस योजना को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। ग्रेटर बरेली योजना 60 मीटर चौड़े बरेली-बीसलपुर रोड और 80 मीटर चौड़े लखनऊ-दिल्ली बायपास पर स्थित है। योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्रावधान किया गया है, इसके अलावा अंदर की सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर रखी गई है। बिजली की सभी लाइनें जमीन के नीचे बिछाई गई हैं। योजना के अंदर ही 132 केवीए का बिजली उपकेंद्र भी प्रस्तावित है, जिससे लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके। योजना के भीतर मनोरंजन पार्क और सामुदायिक केंद्र भी बनाए जा रहे हैं।

Advertising

BDA ऑफिस में नीलामी

ग्रेटर बरेली में बनेगा साइबर सिटी, खेल स्टेडियम

ग्रेटर बरेली योजना के अंतर्गत रिहायशी और व्यवसायिक भूखंडों के साथ-साथ होटल, अस्पताल, स्कूल, साइबर सिटी, मल्टीप्लेक्स आदि के लिए भी भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। योजना के बीच में एक बड़ा खेल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है। साथ ही, स्वच्छ वातावरण के लिए एक बड़ा केंद्रीय पार्क और अन्य छोटे-छोटे पार्क भी बनाए जा रहे हैं। योजना में बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए आवास भी प्रस्तावित हैं, जिससे निगरानी लगातार होती रहेगी। यह योजना बरेली शहर में आवास और कारोबार के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनती जा रही है। ग्रेटर बरेली योजना न केवल ढांचा मजबूत करेगी बल्कि रोजगार के नए मौके भी देगी। योजना के साथ-साथ प्राधिकरण आस-पास के गांवों में भी विकास कार्य करेगा, ताकि वे भी इस विकास का हिस्सा बन सकें। बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति से जमीन खरीदकर आवासीय योजना विकसित कर रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising