रात में खाना खाकर सीने में हुआ दर्द, 5 बहनों में इकलौते 34 साल के भाई की साइलेंट अटैक से मौत | 34 year old brother dies of silent attack, Heart attack Symptoms, treatment, and causes | News 4 Social

10
रात में खाना खाकर सीने में हुआ दर्द, 5 बहनों में इकलौते 34 साल के भाई की साइलेंट अटैक से मौत | 34 year old brother dies of silent attack, Heart attack Symptoms, treatment, and causes | News 4 Social
Advertising
Advertising

रात में खाना खाकर सीने में हुआ दर्द, 5 बहनों में इकलौते 34 साल के भाई की साइलेंट अटैक से मौत | 34 year old brother dies of silent attack, Heart attack Symptoms, treatment, and causes | News 4 Social

पुलिस के मुताबिक, मृतक जगदीश पिता मांगीलाल (34) निवासी पल्लहर नगर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी में मुताबिक जगदीश रात के वक्त पत्नी के साथ कुछ काम से टहलते हुए निकला था। तभी बेसुध होकर सड़क पर गिर गए। राहगिरों की मदद से पत्नी उसे नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

Advertising

परिवार में पांच बहनों में इकलौता भाई

जानकारी के मुताबिक, जगदीश के माता पिता की पहले ही मौत हो गई। जगदीश पांच बहनों में इकलौता भाई था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई है। उसकी मौत के बाद परिवार में शौक का माहौल है। डॉक्टरों के मुताबिक सभंवत जगदीश को साइलेंट अटैक आया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिती स्पष्ट होगी।

Advertising

चलती बाइक पर आया अटैक

आजाद नगर के मुसाखेड़ में भाइ के साथ बाइक पर सामान खरीदने जा रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक राहुल रायकवार (26) की अचानक तबीयत बिड़ने से मौत हो गई है। राहुल भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठकर काम से जा रहा था। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में साइलेंट अटैक आने से मौत होने की बात कहीं जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। वही शव का पोस्टमार्टम करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

बीस दिन पहले हो चुकी दो मौत

Advertising

– पैदल जा रहे राजू पति मान सिंह सुनहरे (50) निवासी पाटनीपुरा फुल माली समाज धर्मशाला से घर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही सीने में दर्द उठने बेसुध होकर गिर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने शव को संदिग्ध मानते हुए पोस्ट मार्टम करवाया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी मिली है। वही, हीरा नगर में शकील खान (40) निवासी शकर खेड़ी की मौत हो गई।

परिजन मोहम्मद अली ने बताया, शकील घर में सो रहे थे। जब पत्नी के कई बार बुलाने पर उसने जवाब नहीं दिया तो परिवार के सदस्यों को बुलाया और शकील को उठाने के लिए प्रयास किए लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। जिसपर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिय। परिजनों के मुताबिक, शकील को हार्ट अटैक आ गया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

अनियमित दिनचर्या, तनाव और मेडिकल चेकअप बढ़ी वजह

Advertising

अनियमित दिनचर्या और व्यायाम की कमी के कारण हार्ट अटैक के मरीजों में इजाफा होता है। पिछले दो दशकों से युवाओं की हार्ट अटैक से मौत के मामले अत्यधिक देखने में आ रहे है। कई बार हेल्थ एक्सपर्ट इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर दिल को संभाल कर रखने के लिए समझाइश दे चुके है। हालांकि अनियमित जीवन शैली, बढ़ता तनाव, धुम्रपान और अनियमित मेडिकल चेकअप शहर में बढ़ते हार्ट अटैक के मरीजों का सबसे बढ़ा कारण बना रहा है। हार्ट अटैक के कई रूप होते है। मरीज की हिस्ट्री देखना चाहिए। साथ ही स्मोकिंग और तनाव एक बड़ा कारण माना जाता है।- डॉ. एडी भटनागर, हार्ट स्पेशलिस्ट

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising