राज्य का व्यवसायी वर्ग पर्यटन नीति की योजनाओं का लाभ उठाएं : तेजस्वी

7
राज्य का व्यवसायी वर्ग पर्यटन नीति की योजनाओं का लाभ उठाएं : तेजस्वी

राज्य का व्यवसायी वर्ग पर्यटन नीति की योजनाओं का लाभ उठाएं : तेजस्वी

ऐप पर पढ़ें

बोधगया विश्व पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटकों को वलर्ड क्लास स्तर की सुविधा देने की जरूरत है। इसको लेकर बिहार सरकार पर्यटन केंद्रों पर सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दे रही है। राज्य में नई पर्यटन नीति लाया गया है। व्यवसायी वर्ग के लोग हैं, पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए उद्योग लगाएं और पर्यटन नीति के तहत मिलने वाले अनुदान राशि का लाभ उठाएं। व्यवसायी वर्ग आगे बढ़ेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा, प्रदेश की तरक्की होगी। इस कारण न केवल होटल निर्माण बल्कि थीम रेस्तरां व पार्क, मेडिटेशन सेंटर, गोल्फ कोर्स आदि बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये तक के अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। यह बात सूबे के उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बोधगया महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में बैठक के दौरान कही।

तेजस्वी राज्य के टूर ऑपरेटर्स एवं होटल संचालकों के साथ पर्यटन नीति पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  गया-बोधगया ही नहीं बल्कि राजगीर पटना वैशाली सहित पूरे प्रदेश में नाइटलाइफ कैसे विकसित हो, इसको लेकर भी पर्यटन विभाग काम कर रहा है। हम सब मार्केट-मॉल-होटल-रेस्तरां आदि को मिलाकर शहरों में गतिविधियों का केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यटन करने के लिए बिहार में आएंगे और ठहरेंगे। पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि पूरे शहर की साफ सफाई बेहतर हो, वहां की ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी हो।

महाबोधि मंदिर और जेपी उद्यान को एक पुल के सहारे आपस में जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर में दो-दो फाइव स्टार होटल बन चुके हैं। पटना में भी हम तीन नए फाइव स्टार होटल बना रहे हैं और पहले से बने होटल को फाइव स्टार प्रमाणीकरण में मदद दे रहे हैं। इन सब योजनाओं से आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में न केवल इजाफा होगा, बल्कि इससे हमारी इकोनॉमी भी बेहतर होगी।

पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने पर्यटन निधि की नीति के विभिन्न बिंदुओं को होटल और टूर संचालकों के समक्ष रखा। सचिव ने बताया कि नई नीति में हमने निवेशकों के लिए आकर्षण के कई बिंदु बनाए हैं। 10 करोड़ तक की योजना लगाने पर 3 करोड़ की कैपिटल निधि इंसेंटिव के तौर पर दी जाएगी। 50 करोड़ तक की परियोजना लगाते हैं तो 10 करोड़ तक का इंसेंटिव मिलेगा और यदि 50 करोड़ से 100 करोड़ के बीच कोई निवेश करते हैं तो 25 करोड रुपए तक इंसेंटिव की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बोधगया से कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो गई है। राज्य सरकार यहां के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है और पर्यटकों को यहां ज्यादा से ज्यादा कैसे इंगेज किया जाए। इसको लेकर काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री, डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती, पर्यटन निदेशक, महाप्रबंधक, बिहार पर्यटन विकास निगम सहित पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी  उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News